आजकल वाटर प्यूरीफायर हर घर, दुकान, ऑफिस या रेस्टोरेंट्स जैसी जगाहों पर पाए जाते हैं, क्योंकि ये बोरवेल, टैंकर और नगर निगम के पानी को भी शुद्ध करके पीने योग्य बना सकते हैं, ऐसे में सही वाटर प्यूरीफायर आरो को चुनना जरूरी हो जाता है। वाटर प्यूरीफायर के लिए मार्केट में कई ब्रांड्स उपलब्ध हैं, लेकिन अपने एडवांस फीचर्स और शुद्ध पानी देने के वजह से एक्वागार्ड (Aquaguard), कैंट (Kent), लिवप्योर (Livpure) और एओ स्मिथ (AO Smith) जैसे ब्रांड्स अच्छे माने जा सकते हैं। इनके वाटर टैंक में UV रे मौजूद होती है, जो पानी से हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करने का काम कर सकता है।
कौन से ब्रांड के वाटर प्यूरीफायर अच्छे माने जा सकते हैं?
वाटर प्योरीफायर के लिए कई Brands अच्छे माने जा सकते हैं, जिसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानें -
एक्वागार्ड: एक्वागार्ड ब्रांड के वाटर प्योरीफायर अपनी प्यूरिफिकेशन (शुद्धिकरण) क्षमता के लिए अच्छे माने जा सकते हैं। इनमें रिवर्स ऑस्मोसिस (RO), UV और UF फिल्ट्रेशन जैसे फीचर दिए जाते हैं, जो पानी से बैक्टीरिया, वायरस, मेटल और अन्य दूषित पदार्थों को हटाने में मदद कर सकते हैं। इनमें दिए गए टैंक बड़े साइज के होते हैं, जिन में ज्यादा पानी स्टोर हो सकता है।
केंट: केंट वाटर प्यूरीफायर में पानी को कई स्टेज वाला प्यूरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होता है, जिसके बाद पानी पीने योग्य बन पाता है। यह जीरो वाटर वेस्टेज टेक्नोलॉजी से काम करते हैं, यानि प्यूरिफिकेशन प्रोसेस से जब पानी साफ किया जा रहा होता है, तब पानी वेस्ट नहीं होता है। कुछ केंट प्यूरीफायर में डिजिटल डिस्प्ले भी दी जाती है, जिस पर RO की परफॉर्मेंस और पानी शुद्ध करने की क्षमता से संबंधित जानकारी मिल सकती है।
एओ स्मिथ: एओ स्मिथ के वाटर प्योरीफायर में पानी 8 स्टेज वाला एडवांस प्यूरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरता है और पीने योग्य बनाता है। ये वाटर प्योरीफायर कैल्शियम और मैग्निशियम जैसे आवश्यक मिनरल्स को पानी में बनाए रखने में मदद करता है और अन्य आरओ प्योरीफायर के मुकाबले अधित स्वस्थ पानी दे सकता है।
लिवप्योर: लिवप्योर RO में स्मार्ट इंडीकेटर (संकेतक) लगाए जाते हैं, जो फिल्टर के जावल, जल स्तर (वाटर लेवल) और प्यूरिफिकेशन प्रोसेस (शुद्धिकरण प्रक्रिया) को दिखाता है। ये पानी में जरूरी मिनरल्स को बनाए रखता है और शुद्ध पानी देता है। लिवप्योर प्यूरीफायर बिजली की बचत कर सकते हैं और पानी को भी ज्यादा वेस्ट नहीं होने देते हैं।