कितने भी घर में पेड़-पौधे लगा लिए जाएं, प्रदूषण का हाल इस समय इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है, कि लोग घर बैठे भी प्रदूषित हवा ही लेते हैं। ऐसे में घरों के लिए इस समस्या का हल एयर प्यूरीफायर हो सकते हैं, जो हवा को साफ रखने के साथ परिवार को स्वस्थ रहने में मदद कर सकते हैं। कुछ में 3 तो कुछ में 4 फिल्टर लगे होते हैं, जिनके जरिए हवा शुद्ध होती है। इनमें आमतौर पर, HEPA प्रकार का प्रमुख फिल्टर मिलेगा, जिसको साफ या बदलने की जरूरत होने पर इंडीकेटर द्वारा सूचना मिल जाती है। इनके उपयोग से धूल, मिट्टी, एलर्जी, किटाणु, बदबू और अन्य प्रदूषित कण भी हवा से खत्म हो सकते हैं। कुछ स्मार्ट प्यूरीफायर होते हैं, जिन्हें आप रिमोट और Alexa-गूगल असिस्टेंट के माध्यम से वॉइस कंट्रोल किया जा सकता है। घर के लिए एयर प्यूरीफायर लेना है, तो कमरे के आकार, उपकरण का शोर स्तर, फिल्टर प्रकार और कीमत जैसे कारकों को ध्यान में रखना चाहिए।
घरेलू उपकरण संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए हाउस ऑफ अप्लायंसेस कैटेगरी पेज पर जा सकते हैं।