मार्केट में वैसे तो कई ब्रांड्स के वॉटर प्यूरीफायर देखने को मिल जाएंगे, जिनमें से HUL Pureit एक लोकप्रिय नाम है। इस ब्रांड के पास अलग-अलग क्षमता से लैस प्यूरीफायर के विकल्प मौजूद हैं जो पीने के पानी को सुरक्षित बनाने में मदद करते हैं। इसी कड़ी में अगर आपको ₹20,000 से कम बजट में मिलने वाले वॉटर प्यूरीफायर की तलाश है तो यह एक अच्छा ब्रांड हो सकता है जिसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। तो आइए विस्तार से समझते हैं इस ब्रांड के वॉटर प्यूरीफायर की खासियतों को और साथ ही देखते हैं कुछ मॉडल्स भी। वहीं, घर के अन्य जरूरी उपकरणों की जानकारी मिलेगी हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर।
₹20,000 के अंदर मिलने वाले एचयूएल प्योरिट वॉटर प्यूरीफायर की खासियतें
- मल्टी-स्टेज प्यूरीफिकेशन- ये अक्सर मल्टी-स्टेज शुद्धिकरण प्रणाली का उपयोग करते हैं, जिसमें आमतौर पर रिवर्स ऑस्मोसिस (RO), अल्ट्रावायलेट (UV), और माइक्रोफिल्ट्रेशन (MAF) टेक्नोलॉजी शामिल होती हैं। यह बैक्टीरिया, वायरस, सिस्ट, घुले हुए सॉल्ट, भारी धातुओं (जैसे सीसा और आर्सेनिक) और कीटनाशकों सहित कई प्रकार के दूषित पदार्थों को हटाने में अत्यधिक प्रभावी मानी जाती है।
- मिनरल इन्हैंसमेंट- कई मॉडल मिनरल कार्ट्रिज के साथ आते हैं जो शुद्धिकरण के बाद पानी में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे जरूरी खनिज वापस डाल देते हैं। इससे न सिर्फ पानी स्वास्थ्यवर्धक बनता है, बल्कि उसका स्वाद भी बेहतर होता है।
- आधुनिक सुविधाएं- इसमें स्मार्टसेंस इंडीकेटर, ऑटो शटऑफ, वोल्टेज प्रोटेक्शन और ईको रिकवरी टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं भी आपको देखने को मिल जाएंगे।
- कई तरह के मॉडल- इनमें अलग-अलग टेक्नोलॉजी और क्षमताओं वाले प्यूरीफायरों के कई मॉडल आपको मिल जाएंगे। इनमें अलग-अलग जल स्रोतों (नगरपालिका, बोरवेल, टैंकर जल) और परिवार के आकार के लिए उपयुक्त मॉडल मिलेंगे, जिनमें इलेक्ट्रिक या नॉन-इलेक्ट्रिक विकल्प और अलग-अलग बजट के विकल्प भी शामिल हैं।
तो आइए अब देखते हैं इस ब्रांड के प्यूरिफायर के मॉडल को जो आपको ₹20,000 के अंदर मिल जाएंगे। हालांकि, यहां बताए गए कुछ मॉडल की MRP ₹20,000 से ज्यादा है, लेकिन लेख लिखने के दौरान कीमत ₹20,000 से कम थी। किसी भी प्रोडक्ट की कीमत कम-ज्यादा होने पर हम उत्तरदायी नहीं हैं। हम अपने पाठकों से प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले सही दाम Amazon पर देखने का आग्रह करते हैं।