गर्मियो में घर के लिविंग रुम में एयर कंडीशनर होना सबसे अहम हो जाता है, जिससे इस गर्माीं के मौसम में परिवार के सभी लोग एकसाथ बैठकर बाते कर सकें, या किसी मेहमान के आने पर उसको सहूलियत के साथ बैठा सकें। ऐसें में सवाल यह है, कि क्या 1.5 टन क्षमता वाला एसी घर के लिविंग रुम के लिए उपयुक्त होता है? इस लेख में हम ऐसे ही, एयर कंडीशनर की जानकारी देने जा रहें है, जो मीडियम साइज वाले लिविंग रुम के लिए उपयुक्त रहता है। इसमें हमनें हाउस ऑफ एप्पलाइंसेस के Voltas, Panasonic और Daikin ब्रांडस की तरफ से आने वाले विकल्पों को सूचीबध्द किया है, जो मल्टीपल कूलिंग मोड्स के साथ जबरदस्त कूलिंग देने का काम करते हैं।
क्या 1.5 टन एसी लिविंग रुम के लिए होते है उपयुक्त?
- लिविंग रुम का साइज लगभग 120 से 180 स्क्वायर फीट के बीच या फिर कहें की मीडियम साइज है, तो 1.5 टन का एसी उन जगहों के लिए एकदम उपयुक्त हो सकता है।
- 1.5 टन की क्षमता वाले एसी 3 स्टार या 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आते हैं और 55 डिग्री के तापमान में भी चिलचिलाती गर्मी में भी लिविंग रुम को ठंडा रखने की क्षमता रखते हैं। साथ ही, इनकी अच्छी एनर्जी रेटिंग बिजली की कम खपत करती हैं।
- लिविंग रुम में एसी उन लोगों के लिए उपयुक्त होता है, जहां लोग उस कमरें में ज्यादा वक्त बिताते हैं। जिस लिविंग रुम में दिन के समय धूप आती है यह एसी वहां जल्दी कूलिंग देते हैं और गर्मी में राहत पहुंचाता है।
- साथ ही, इनवर्टर तकनीक वाला एसी लेने से बिजली की बचत भी होती है। कुल मिलाकर, 1.5 टन एसी सामान्य लिविंग रुम के लिए एक अच्छा और संतुलित विकल्प है।