वॉशिंग मशीन की कीमत कितनी है? अगर इस सवाल का जवाब देख रहे हैं, तो यहां सेमी हो या फिर फुली ऑटोमैटिक, हर प्रकार की वॉशिंग मशीन की कीमत का अंदाजा मिल जाएगा। आमतौर पर वॉशिंग मशीन की कीमत 7,000/10,000 रुपये से शुरू हो जाती हैं, लेकिन टाइप, ब्रांड्स, कैपेसिटी और फीचर्स के आधार पर इनकी कीमत बदल सकती है। वॉशिंग मशीन के अफॉर्डेबल से लेकर प्रीमीयम कीमत के ऑप्शन्स मिल सकते हैं। आमतौर पर सेमी-ऑटोमैटिक Washing Machine Price बजट फ्रंडली और फुली ऑटोमौटिक थोड़ी महंगी हो सकती हैं। अगर बात फ्रंट लोड और टॉप लोड की करें, तो फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन, टॉप लोड के मुकाबले महंगी हो सकती हैं।
भारत में मिलने वाले वॉशिंग मशीन के प्रकार और उनकी प्राइस रेंज
वॉशिंग मशीन कई प्रकार की होती हैं, जिनमें कंट्रोल टाइप के आधार पर फुली ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन होती हैं। वहीं एक्सेस सुविधा के आधार पर फ्रंट और टॉप लोड के विकल्प मिलते हैं। फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के फ्रंट और टॉप लोड दोनों तरह के मॉडल्स मिल सकते हैं। इनकी प्राइस रेंज की बात करें, तो सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 7,000/10,000 से शुरू होकर 20,000 रुपये की रेंज में लिया जा सकता है। वहीं फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की कीमत आमतौर पर 12,000 से शरु हो कर 40,000 रुपये तक में मिल सकती हैं। जबकि टॉप लोड की कीमत 15,000 के शुरू होकर 20,000 की कीमत से ऊपर में मिल सकती हैं। इसके अलावा फ्रंट लोड ज्यादा महंगी होने की वजह से 20,000 रुपये की शुरुआती कीमत या फिर उससे ज्यादा में भी मिल सकती हैं।