टॉप लोड वॉशिंग मशीन एक ऐसा समाधान है, जो गंदे कपड़ों के भार को कम तो करता ही है, बल्कि ये मॉडल कम स्पेस में एडजस्ट हो जाते हैं और ये किफायती भी मिलते हैं। भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मॉडल में Washing Machine Top Load के ही है। टॉप लोड मशीन को ऊपरी तरफ से प्रयोग किया जाता है, जिसमें झुकने या बैठने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसके अलावा टॉप लोड वॉशिंग मशीन को इस्तेमाल करना काफी सरल माना जाता है और ये कम बिजली खपत और पानी का इस्तेमाल करते हुए कपड़ों की धुलाई उत्तम प्रदान करते हैं। बिना शोर के साथ अब कपड़ों को कीजिए मिनटों में साफ।
टॉप लोड या फ्रंट लोड में कौन-सी वॉशिंग मशीन बेहतर मानी जाती है?
फ्रंट लोड वॉशर सबसे अच्छे टॉप लोड वॉशर की तुलना में लगभग 50% कम बिजली और लगभग 40% कम पानी की खपत करते हैं। कुल मिलाकर, फ्रंट लोड वॉशर Top Load Washing Machine की तुलना में लगभग 30% बिजली, डिटर्जेंट और पानी की खपत करते हैं, लेकिन इनमें बजट के लिए टॉप लोड को बेहतर माना जा सकता है और स्पेस सेविंग के लिए टॉप लोडर उत्तम होते हैं। टॉप लोड वॉशिंग मशीन में ऑटोमेटिक फंक्शन कपड़ों को धोने के साथ सुखाने का काम भी फटाफट करते हैं।