1.5 क्षमता में एलजी के विंडो और स्प्लिट एसी दोनों के मॉडल्स मिल जाएंगे, जो बेहतर कूलिंग सुविधा देने के लिए सक्षम हो सकते हैं। बिजली की खपत के आधार पर इनमें 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग वाले मॉडल्स मिल जाएंगे, जिनमें से 5 स्टार रेटिंग वाले कम बिजली की खपत कर सकते हैं और इनकी कीमत भी 3 स्टार वाले मॉडल्स के मुकाबले महंगी हो सकती है। आमतौर पर, 5 स्टार एसी प्रति घंटे 0.8 किलोवाट और 3 स्टार Air Conditioner प्रति घंटे 1.10 किलोवाट ऊर्जा की खपत कर सकते हैं। इनमें मिल रहे कुछ एडवांस फीचर्स की बात करें, तो ये रिमोट के अलावा एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट की मदद से वॉइस कंट्रोल किए जा सकते हैं। इसके अलावा इनमें वाईफाई कनेक्टिविटी मिलती है, तो स्मार्टफोन में एलजी थिन क्यू ऐप डाउनलोड करके स्मार्टफोन से भी ऑपरेट किया जा सकता है। इनमें Dual Inverter दिया जाता है, जो कमरे के हीट लोड के आधार पर एसी की कूलिंग स्पीड को एडजस्ट कर सकता है।
एलजी 1.5 टन एसी की प्राइस रेंज क्या है और देखते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
1.5 टन क्षमता वाले LG AC विंडो और स्प्लिट दोनों प्रकार में मिल सकते हैं, लेकिन बात की जाए, कि इन दोनों प्रकार में से कौन सा ज्यादा महंगा है, तो स्प्लिट एसी, विंडो के मुकाबले महंगे हो सकते हैं, क्योंकि इनमें दो यूनिट मिलती हैं और एडवांस फीचर्स की वजह से इनकी कीमत ज्यादा हो सकती है। आमतौर पर, विंडो एसी 35,000 रुपये से लेकर 43,000 रुपये तक की कीमत में मिल सकते हैं। वहीं, स्प्लिट एसी की शुरुआती रेंज तो यहीं है, लेकिन ये 50,000 रुपये तक की प्राइस में भी मिल सकते हैं। एलजी का 1.5 टन Best AC in India देख रहे हैं, तो रूम का आकार मायने रखता है, क्योंकि 1.5 टन क्षमता वाले एसी छोटे से मीडियम साइज वाले कमरों के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। इसके अलावा बिजली की खपत का भी ध्यान रखना पड़ता है, इसलिए कोशिश की जा सकती है, कि 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला एसी लिया जाए, क्योंकि ये 3 स्टार के मुकाबले थोड़ा कम बिजली कंज्यूम कर सकता है। लेकिन अगर दिन और रात में बस थोड़ी देर चलना है एसी, यानि ज्यादा एसी का उपयोग नहीं है, तो ऐसी जगहों के लिए 3 स्टार रेटिंग वाला एसी बेहतर विकल्प हो सकता है।