यदि इस बार मन बना ही लिया है एसी की खरीदारी करने का, तो पहले जान ले, कि आपके घर के लिए या आपके परिवार के लिए किस ब्रांड का एसी लेना होगा सबसे अच्छा, जो बचत भी करे और गर्मी से बचाव भी। तेज गर्मी के चार महीनों को निकालना मुश्किल नहीं, नामुमकिन हो जाता है, जिसके लिए कूलर पर्याप्त सुविधा नहीं दे पाता, ऐसे में यहां Best Air Conditioner Brands in India की जानकारी सरल शब्दों में दी गई है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ ब्रांड और उनकी खासियत के बारे में आप पता कर सकते हैं, जिससे आप एक सही एसी में इन्वेस्ट आसानी से कर सकते हैं। एसी में क्या-क्या खूबी है, कितनी बिजली खपत करेगा जानें सबकुछ।
एयर कंडीशनर के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्रांड कौन-से हो सकते हैं?
नौतपा गर्मी की मार को झेलने के लिए ये एसी ब्रांड हो सकते हैं किफायती साबित, जिसमें सैमसंग, लॉयड, पैनासोनिक, हायर, कैरियर, ब्लू स्टार, एलजी, गोदरेज आदि शामिल है। एसी में शामिल कई कन्वर्टिबल कूलिंग मोड की सुविधा मिलेगा, जिससे तापमान को गर्मी के अनुसार सेट किया जा सकता है। इसके अलावा इनमें एंटी बैक्टीरियल फिल्टर तकनीक शामिल होती है, जो बाहरी गंदी हवा, प्रदूषण, बैक्टीरिया, नमी, ह्यूमिडिटी आदि को फिल्टर कर, साफ और स्वच्छ हवा देता है, जिससे आप एक साफ वातावरण में रह पाते हैं। एसी में 5 स्टार ऊर्जा कुशल रेटिंग दी गई है, जो बिजली की कम से कम खपत के लिए दी जाती है।
और पढ़ें - भारत में सर्वश्रेष्ठ लॉयड एसी के बारे में भी पढ़ें