जब AQI 500 से ऊपर पहुंचता है, तब सिर्फ तकिये पर सिर रखकर सोना भी चिंता भरा हो जाता है। Delhi-NCR Pollution और अन्य शहरों में सर्दियों में यह हालत सामान्य होती है, जब बाहर का माहौल सांस लेना मुश्किल कर देता है। ऐसे समय में घर के अंदर की हवा भी आसानी से साफ नहीं रहती क्योंकि बाहर का धूल-कण और प्रदूषण दरवाजे, खिड़कियों से अंदर आ जाता है। ऐसे दिनों में Air Purifier सिर्फ फैंसी गैजेट नहीं बल्कि स्वास्थ्य का जरूरी उपकरण बन जाता है। सबसे असरदार एयर प्यूरिफायर वे हैं जिनमें हाई-एफिशिएंसी HEPA फिल्टर, एक्टिव कार्बन लेयर और प्री-फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी शामिल होती है। ये न सिर्फ PM2.5 और PM10 जैसे छोटे कणों को पकड़ते हैं बल्कि गैस, स्मेल और VOCs को भी प्रभावी रूप से कम करते हैं। एयर प्यूरिफायर चुनने से घर की हवा अंदर से ताज़ा और सांस लेने लायक बनती है।
नीचे देखें AQI 500 पार में घर और ऑफिस की हवा को साफ रखने वाले एयर प्यूरीफायर के 5 बेहतरीन ऑप्शन।