गर्मी के मौसम में एसी की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस होने लगती है, क्योंकि ये 47 या 52 डिग्री की तपती गर्मी को 16 डिग्री या 10 डिग्री की ठंडक में परिवर्तित कर देता है। मार्केट में विंडो एसी और स्प्लिट एसी के कई ब्रांड्स मशहूर हैं, लेकिन ज्यादा सुविधा जनक होने के कारण स्प्लिट एसी को ज्यादा पसंद किया जाता है। एक अच्छी क्वालिटी वाला एसी में मल्टीपल फीचर्स होने चाहिए और उसकी कीमत भी यूजर्स के बजट में होना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत में उपलब्ध एलजी, वोल्टास, कैरियर, लॉयड और डाइकिन जैसे ब्रांड्स के एसी के बारे में बताया गया है, जो गर्मी के मौसम में अच्छी कूलिंग दे सकते हैं। इन एसी में कई कूलिंग मोड और सेटिंग हैं और आपके कमरे को मॉडर्न लुक भी दे सकते हैं। साथ ही टेम्प्रेचर को भी चेंज करके कूलिंग को ज्यादा या कम किया जा सकता है।
घर के लिए कौन से ब्रांड्स के एसी अच्छे हो सकते हैं?
घरों के लिए वोल्टास, एलजी, कैरियर, डाइकिन, सैमसंग, पैनासोनिक, गोदरेज, हिताची और लॉयड आदि ब्रांड्स के एसी अच्छे माने जाते हैं, जो विभिन्न प्राइस रेंज और फीचर्स में पेश किए जाते हैं। हर एयर कंडीशनर की अपनी अलग-अलग खासियत होती है, उदाहरण के लिए एलजी के एसी अपने मॉडर्न फीचर्स और ड्यूल इन्वर्टर के लिए जाने जाते हैं, जबकि वोल्टास एसी में 5 इन 1 कूलिंग मोड्स शामिल होते हैं। कैरियर एसी में आम तौर पर एआई कन्वर्टिबल कूलिंग मोड होते हैं, जो कूलिंग को एडजस्ट करता है, जबकि डाइकिन एसी में वॉइस कंट्रोल जैसी सुविधा दी जाती हैं, जिससे एसी यूनिट को आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। पैनासोनिक एसी में कॉपर कंडेशनर की सुविधा दी जाती है, जो यूनिट को टिकाऊ बनाता है। लॉयड एसी बिजली की कम खपत पर ज्यादा कूलिंग देता है। ऊपर बताई गई कई सुविधाएं ऐसी हैं, जो कई एसी में कॉमन हैं, जिनमें एयर फिल्टर, मल्टीपल कूलिंग मोड, कॉपर कंडेशनर और इन्वर्टर कंप्रेसर आदि शामिल है।
एयर कंडीशनर में कौन से फीचर स्पेशल होने चाहिए ?
एयर कंडीशनर में मल्टीपल कूलिंग मोड इस्तेमाल करने को मिलते हैं, जिसमें एसी उस तापमान पर चलता है, जिस पर उसे सेट किया जाता है। इन एसी में पावर सेवर मोड भी होता है, जिसके कारण बिजली की बचत होते हुए बेहतर कूलिंग मिलता है। वहीं कुछ एसी में ड्राई मोड भी देखने को मिलता है, जो उमस और नमी वाली स्थितियों के लिए सही होता है। इसमें तापमान कम किए बिना हवा में नमी कम होती है। वहीं कुछ एसी में हीटिंग फ़ंक्शन दिया जाता है, जिसे सर्दी के मौसम में हीटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।