गर्मी में उमस बढ़ जाती है, जिसकी वजह से ह्यूमिडिटी की परेशानी होने लगती है और पसीना भी आने लगता है। ऐसे में पंखे और कूलर की हवा बे असर लगने लगती है, इसी वजह से गर्मियों में ज्यादातर लोग एसी का यूज करते हैं और दमदार कूलिंग पावर वाला एसी आपको गर्मी से राहत दिलाने का काम करता है। लेकिन हर किसी के अंदर ये कंफ्यूजन रहती है कि कौन सी कंपनी का एसी अच्छा है? ऐसे में यहां भारत में मशहूर कुछ AC Brand के बारे में बताया है, जिनके स्प्लिट एसी टर्बो कूलिंग पावर और मल्टीपल कूलिंग मोड के साथ आते हैं और उमस भरी गर्मी से भी राहत दिलाने का काम करते हैं। हाई परफॉर्मेंस वाले स्प्लिट एसी में फास्ट कूलिंग फीचर मिलता है, जिसकी मदद से कमरा कम समय में तेजी से ठंडा हो जाता है। इसके अलावा इन टॉप Brand के एसी में आपको एयर प्यूरीफिकेशन के लिए भी फिल्टर दिया जाता है, जो बाहर की गंदी हवा को फिल्टर करता है और घर में ठंडी हवा के साथ-साथ साफ हवा देता है।
कौन से ब्रांड का एसी सबसे अच्छा है?
वैसे तो भारत में एसी के लिए कई सारे ब्रांड मौजूद हैं, लेकिन अमेज़न पर यूजर्स रेटिंग और रिव्यू के अनुसार LG एसी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। एलजी कंपनी क्वालिटी प्रोडक्ट और शानदार कस्टमर सर्विस के लिए जानी जाती है। एलजी के 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी में आपको 5100 वाट तक की कूलिंग कैपेसिटी मिलती है, जो शानदार Cooling परफॉर्मेंस देती हैं। इसके अलावा एजली एसी डुअल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी और हाई एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आते हैं, जिसकी वजह से इन्हें बिजली की बचत के लिए अच्छा माना जा सकता है। दमदार परफॉर्मेंस वाले एलजी Split AC का 4 वे स्विंग फीचर कमरे के कोने-कोने तक हवा फेंकने का काम करता है और कमरे को तेजी से ठंडा करता है। इसके अलावा वोल्टास, Daikin, ब्लू स्टार, Samsung, कैरियर, Hitachi, हायर,और ओ जनरल के एसी भी अच्छे हो सकते हैं। इन टॉप ब्रांड के एसी में आपको कई सारे एडवांस और स्पेशल फीचर मिलते हैं जैसे HD फिल्टर, WiFi कनेक्टिविटी, Convertible कूलिंग मोड और फास्ट कूलिंग फीचर, जिसकी मदद से आप गर्मियों में अपने घर को ठंडा रख सकते हैं और झुलसने वाली गर्मी से राहत पा सकते हैं।
सबसे सस्ता एसी कौन से कंपनी का है?
सस्ते एसी की बात की जाए तो Cruise ब्रांड के AC को बेहद किफायती माना जा सकता है, क्योंकि कई एसी ब्रांड की तुलना में क्रूज एसी कीमत काफी कम होती है। फीचर की बात करें तो क्रूज स्प्लिट एसी PM 2.5 फिल्टर और 7-स्टेज एयर फिल्ट्रेशन के साथ आते है, जिसकी वजह से फ्रेश और ठंडी हवा मिलती है। इसके अलावा कैरियर, ब्लू स्टार और डाइकिन एसी भी कम कीमत में अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार अपने लिए Best AC Company देख सकते हैं।