अगर आप घर के लिए ऐसा फ्रिज देख रहे हैं जो बिजली कम खर्च करे और साल भर अच्छी कूलिंग दे, तो Inverter Compressor वाला डबल डोर फ्रिज बहुत अच्छा रहता है। इसमें लगा इन्वर्टर कंप्रेसर खुद ही तापमान को कंट्रोल कर लेता है, जिससे बिजली कम लगती है और फ्रिज बिना आवाज़ किए आराम से चलता है। Double Door Fridge डिज़ाइन की वजह से फ्रीजर और फ्रिज का हिस्सा अलग-अलग रहता है, जिससे खाने-पीने की चीज़ें ज़्यादा देर तक ताज़ी रहती हैं। चाहे आपका बड़ा परिवार हो या छोटा, इन फ्रिज में काफी जगह होती है, और सब्ज़ियाँ, फल, दूध जैसी रोजाना की चीज़ों को सही तापमान पर रखना आसान हो जाता है। कई मॉडल में तो डेयरी के लिए अलग जगह, अच्छी लाइटिंग और तेज़ कूलिंग जैसी और भी सुविधाएँ मिलती हैं। अगर आप बिजली बचाना और बेहतरीन कूलिंग दोनों चाहते हैं, तो ये डबल डोर फ्रिज आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
नीचे देखें टॉप ब्रांड के 5 बेस्ट डबल डोर फ्रिज मॉडल्स की लिस्ट।