एचपी ब्रांड के बजट फ्रेंडली लैपटॉप देख रहे हैं, तो i5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप अच्छा विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि ये मल्टीटास्किंग, गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे कार्यों के लिए भी उयुक्त हो सकते हैं। इनकी प्राइस रेंज की बात करें, तो ये 30 हजार से लेकर 65 हजार तक की कीमत में आ सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी प्राइस रेंज में i5 लैपटॉप आ जाए, फीचर्स के हिसाब से कीमत कम-ज्यादा हो सकती है।
इंटेल के i5 प्रोसेसर में एचपी के कुछ मॉडल्स जैसे एचपी 15, Victus और पैवेलियन मिल सकते हैं। इन एचपी लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड भी दिया है, जो गेमर्स के लिए अुनकूल हो सकता है। दरअसल, कई लोगों को अंधेरे में गेमिंग करना पसंद होता है, ऐसे में कीबोर्ड पर कीज अच्छे से दिखे उसके लिए बैकलिट कीबोर्ड दिया जाता है। इन i5 लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग, वीडियो कॉन्फ्रांसिंग, स्ट्रीमिंग और वेब ब्राउजिंग जैसे कार्य भी किए जा सकते हैं।
एचपी i5 प्रोसेसर लैपटॉप में क्या फीचर्स मिल रहे हैं जानें
बैटरी लाइफ: एचपी के i5 लैपटॉप गेमिंग, मूवी देखने, गाने सुनने या फिर अन्य किसी कार्य के लिए 6-8 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकते हैं। ये लैपटॉप फास्ट चार्जिंग सुविधा देते हैं, यानि लैपटॉप डिस्चार्ज होने के बाद जल्दी से चार्ज हो सकता है।
डिस्प्ले क्वालिटी: इन लैपटॉप में फुल HD में कंटेंट देखने की सुविधा मिलती है, ये लैपटॉप्स 1920x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है, जिससे अच्छी विजुअल क्वालिटी मिल सकती है। i5 लैपटॉप के कुछ मॉडल्स में IPS पैनल दिया है, जो कलर-कॉन्ट्रास्ट और कलर एक्यूरेसी की मदद से पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं।
डिजाइन: आमतौर पर इन लैपटॉप की माइक्रो एज डिजाइन है, यानि इनका फ्रेम कम बेजल के साथ डिजाइन किया गया है, यानि ये स्क्रीन पर वाइड व्यू एंगल देते हैं। इसके अलावा ये लाइटवेट हो सकते हैं, जिन्हें आसानी से बैग में फिट करके कैरी किया जा सकता है।
एंटी ग्लेयर: i5 लैपटॉप के ज्यादातर मॉडल्स में एंटी ग्लेयर स्क्रीन दी गई है, यानि कंटेंट देखते वक्त स्क्रीन पर लाइट का रिफ्लेक्शन नहीं आता है और स्क्रीन पर कोई डिस्टर्बेंस नहीं होता है।
साउंड क्वालिटी: इन लैपटॉप की साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इन बिल्ड डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा डुअल ऐरे माइक भी दिए जाते हैं, यानि लैपटॉप में दो माइक्रोफोन एक साथ काम करते हैं, जिससे एक्सट्रा नॉइस कैंसीलेशन करते हुए वीडियो कॉल या फिर कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहतर ऑडियो कैप्चर कर सकते हैं।
ग्राफिक्स: आमतौर पर एचपी के i5 लैपटॉप्स में इंटेल Brand के Iris Xe ग्राफिक्स दिया जाता है, जो वीडियो प्लेबैक, कैजुअल गेमिंग और ग्राफिक्स के कार्यों को बेहतर बनाने में मदद करता है।
कनेक्टिविटी: इन लैपटॉप को Smartphone, टैबलेट या फिर TV से कनेक्ट करने के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, HDMI और USB पोर्ट का सपोर्ट दिया है।