अगर टीवी पर मूवी, गेमिंग या फिर म्यूजिक सुनते वक्त अच्छी साउंड क्वालिटी नहीं मिलती है, तो एक्सट्रा स्पीकर्स लगाने के बजाए, टॉप ब्रांड्स के होम थिएटर को चुना जा सकता है, क्योंकि ये टीवी से कनेक्ट होकर न केवल साउंड क्वालिटी बल्कि ये विजुअल्स क्वालिटी को भी बेहतर बना सकते हैं। इन Home Theatre System में डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी ऑडियो तकनीक दी गई हैं, जो 5.1 चैनल को सपोर्ट करके सराउंड साउंड देती हैं। दरअसल, 5.1 चैनल होम थिएटर में पांच फुल-बैंडविड्थ चैनल्स और एक लो फ्रीक्वेंसी इफेक्ट का उपयोग होता है, जो साउंडबार, सबवूफर और रीयर स्पीकर्स के साथ मिल कर लाउड और क्लियर साउंड दे सकते हैं।
5.1 होम थिएटर्स में मिल रही तकनीक में अंतर समझें
5.1 चैनल होम थिएटर्स में डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी ऑडियो तकनीक का प्रयोग होता है, ये दोनों ही तकनीक साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद करती हैं, लेकिन इनमें कुछ अंतर दिखे जा सकते हैं, जैसे -
डॉल्बी डिजिटल ऑडियो तकनीक -
- वाइड कम्पैटिबिलिटी: ज्यादातर डिवाइस में डॉल्बी डिजिटल तकनीक का समर्थन होता है, जिस वजह से ये विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बेहतर साउंड क्वालिटी में फिल्म, सीरीज और म्यूजिक सुविधा देने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
- सिंपल सेट-अप: आमतौर पर स्पीकर को सीलिंग या फिर ऊपर की तरह लगाया जाता है, जिससे वो पूरे कमरे में आवाज फैक सकें, ऐसे स्पीकर को ही ओवरहेड स्पीकर कहा जाता है। लेकिन यह तकनीक 5.1 चैनल आउटपुट का सपोर्ट करती है, जो ओवरहेड स्पीकर्स के बिना भी सराउंड साउंड दे सकती है।
डॉल्बी एटमॉस तकनीक-
- 3D सराउंड साउंड: डॉल्बी एटॉम होम थिएटर आमतौर पर 3D सराउंड साउंड देने के लिए जाने जाते हैं, जो रीयल और इमर्सिव साउंड क्वालिटी दे सकते हैं।
- ऑब्जेक्ट बेस्ड ऑडियो: इन होम थिएटर में हाई क्वालिटी वाले साउंडबार, सबवूफर और रीयर स्पीकर्स मिलते हैं, जो आमतौर पर स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं, जिससे पूरे कमरे में लाउंड और क्लियर साउंड फैल सकती है।