Vande Bharat Train: उदयपुर में वंदे भारत से मवेशी की टक्कर, फ्रंट नोज पैनल को पहुंचा नुकसान
उदयपुर-जयपुर के बीच शुरू होने जा रही वन्दे भारत ट्रेन के शुक्रवार को हो रहे ट्रायल के दौरान एक मवेशी टकरा गया। मवेशी तो टकरा कर भाग गया लेकिन ट्रेन के इंजन के फ्रंट नोज पैनल को नुकसान हो गया। यह घटना वन्दे भारत के जयपुर से उदयपुर लौटते समय हुई। वापसी में ट्रेन को चंदेरिया से बायपास न कर चित्तौड़ स्टेशन होते हुए उदयपुर लौटने के निर्देश थे।

राज्य ब्यूरो, उदयपुर। उदयपुर-जयपुर के बीच शुरू होने जा रही वन्दे भारत ट्रेन के शुक्रवार को हो रहे ट्रायल के दौरान एक मवेशी टकरा गया। मवेशी तो टकरा कर भाग गया, लेकिन ट्रेन के इंजन के फ्रंट नोज पैनल को नुकसान हो गया।
वंदे भारत की ट्रायल के दौरान मवेशी की टक्कर
यह घटना वन्दे भारत के जयपुर से उदयपुर लौटते समय हुई। वापसी में ट्रेन को चंदेरिया से बायपास न कर चित्तौड़ स्टेशन होते हुए उदयपुर लौटने के निर्देश थे। सुबह गाड़ी चित्तौड़ न जाकर चंदेरिया बायपास से भीलवाड़ा की तरफ बढ़ गई थी।
शाम को लौटते में चित्तौड़ स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर पहले घटना हुई। मवेशी दौड़ता हुआ ट्रेक पर आ गया, अंधेरे की वजह से मवेशी नजर नहीं आ सका, वह अचानक दौड़ता हुआ ट्रेक पार कर गया, लेकिन उसका पिछला हिस्सा इंजन से टकरा गया, वह दूर छिटक कर भाग गया। घटना होते ही लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी।
इंजन के नोज पैनल को पहुंचा नुकसान
मवेशी टकराने से इंजन के नोज पैनल को नुकसान हुआ। करीब 20 मिनट जांच और तसल्ली के बाद ट्रेन चित्तौड़ स्टेशन के लिए रवाना हुई। चित्तौड़ में पुनः जांच के बाद गाड़ी को उदयपुर रवाना किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।