Udaipur News: पिकनिक मनाने गए दो मेडिकल छात्रों की तालाब में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के बड़ागांव थाने के अंतर्गत आने वाले मदार छोटा तालाब में दो छात्र डूब गए। बताया जा रहा है कि ये छात्र यहां पर पिकनिक मनाने के लिए आए थे। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।

जागरण संवाददाता, उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार छोटा तालाब में पिकनिक मनाने गए गीतांजलि मेडिकल कालेज के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। पांच छात्र पिकनिक मनाने तालाब पर पहुंचे थे।
पानी में उतरे दिल्ली के रोहिणी निवासी साहिल गुप्ता और सवाई माधोपुर निवासी देवेंद्र शर्मा गहराई में चले गए। तैरना नहीं आने के कारण दोनों डूब गए।
साथियों ने किया बचाने का प्रयास
मौके पर मौजूद साथियों और ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। दोनों बीडीएस के छात्र थे।
पुलिस ने शवों को मर्चरी में रखवाया
पुलिस ने शवों को मर्चरी में रखवाया है और परिजनों व कालेज प्रशासन को सूचित किया। घटना की जानकारी होते ही आसपास मातम पसर गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।