Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान: रोडवेज चालक ने यात्रियों की जान खतरे में डाली, 150 की रफ्तार से दौड़ाई बस; पुलिस ने हिरासत में लिया

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 08:37 PM (IST)

    राजस्थान में चित्तौड़गढ़ से प्रतापगढ़ जा रही रोडवेज बस में यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाला मामला सामने आया है। संविदा चालक प्रभु लाल ने शराब के नशे में बस को 120 से 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया। यात्रियों ने बताया कि छोटी सादड़ी के पास बस असंतुलित हो गई और कई घायल हो गए। ट्रैफिक पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    रोडवेज चालक ने यात्रियों की जान खतरे में डाली। (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ से प्रतापगढ़ जा रही रोडवेज बस में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब संविदा ड्राइवर प्रभु लाल ने शराब के नशे में बस को 120 से 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया। यात्रियों के अनुसार यह यात्रा दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई और पूरे रास्ते उनकी जान सांसत में रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस में सवार यात्री अरविंद कुमार ने बताया कि छोटी सादड़ी के पास बस अचानक असंतुलित हो गई और कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं। यात्रियों का कहना है कि बस ने कई बार खतरनाक तरीके से मोड़ काटे और इतनी तेज गति थी कि सीट से हिलने की भी हिम्मत नहीं हो रही थी। कुछ यात्री डर के मारे सीट से गिर भी गए।

    ट्रैफिक पुलिस ने जब्त की बस 

    जैसे ही बस प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर पहुंची, यात्रियों ने ट्रैफिक पुलिस को सूचित किया। ट्रैफिक इंचार्ज ईश्वरलाल और दिनेश मेनारिया की टीम ने तुरंत बस को रुकवाया और ड्राइवर प्रभु लाल को हिरासत में लिया। मेडिकल जांच में उसके खून में 256 एमएल शराब की मात्रा पाई गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

    चालक को तुरंत बर्खास्त करने की मांग

    घटना के बाद यात्रियों ने रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई और ड्राइवर को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। यात्रियों का कहना है कि संविदा ड्राइवरों की नियमित स्वास्थ्य और नशा जांच की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

    रोडवेज अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि दोषी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और संविदा कर्मचारियों की निगरानी को और मजबूत बनाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा मर्डर केस: मंदिर के गार्ड की हत्या के आरोपी के घर मिलीं दो और लाशें, सिर से लेकर प्राइवेट पार्ट पर हमला

    यह भी पढ़ें: जोधपुर में मातम के बीच मचा कोहराम, अंतिम यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला; शव छोड़ भागे लोग