Rajasthan: हाथ में मेहंदी और टैटू, पत्थरों से कुचला हुआ चेहरा... उदयपुर में युवती की बेरहमी से हत्या; झाड़ियों में मिली लाश
उदयपुर राजस्थान में गोगुंदा के पास एक युवती का शव झाड़ियों में मिला। युवती के चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह कुचला गया था जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई ...और पढ़ें

जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में गोगुंदा थानान्तर्गत जसवंतगढ़ के आड़ी सड़क पावर हाउस के पास मंगलवार सुबह झाड़ियों में एक युवती का शव खून से लथपथ हालत में मिला। चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है।
आंख, नाक और मुंह पर गहरे घाव हैं। दोनों हाथों में मेहंदी लगी थी और बाएं हाथ पर ‘ॐ’ का टैटू बना हुआ है। ग्रामीण ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड ने साक्ष्य जुटाए।
पुलिस मान रही हत्या का मामला
पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे हत्या का मामला मान रही है। शव की हालत से प्रतीत होता है कि युवती की बेरहमी से हत्या की गई है और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया गया। गोगुंदा थाने के एएसआई नंदलाल ने बताया कि आस-पास के थानों में फोटो भेजकर गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि करीब एक साल पहले भी इसी क्षेत्र में भादवि गुड़ा के पास एक अज्ञात युवती का शव झाड़ियों में मिला था, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित कुछ होटलों में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। वे पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है और शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।