सुलतानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना, बेटे ने ईंट से कूचकर की पिता की हत्या
सुलतानपुर के केनौरा गांव में नशे में धुत एक बेटे ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपने पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। झगड़ा नशे की हालत में हुआ। बेटे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। कोतवाली देहात के केनौरा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। पुत्र ने अपने पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी है। घटना के पीछे नशेड़ीपन में विवाद बताया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
कोतवाली देहात के केनौरा गांव में रविवार की रात नशे की हालत में पिता हृदयलाल वर्मा 55 और पुत्र श्रवण कुमार वर्मा 30 झगड़ा करने लगे। पुत्र श्रवण कुमार ने ईंट से कूचकर पिता हृदय लाल वर्मा की हत्या कर दी।
बीच बचाव करने पहुंची छोटी बेटी तथा मां को भी बेटे ने जमकर पीटा और मरणासन्न कर दिया। बेटे के सिर पर खून इस कदर सवार था कि वह सिर पर ईंट से मारने के बाद बाप का सिर दीवार पर पटक रहा था।
दोनों नशे में आए दिन विवाद कर रहे थे, जिससे आसपास के लोग रोज का मामला समझ मौके पर नहीं गए। पुलिस पहुंचने के बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई कि पिता की हत्या हो गई है।
घटना की सूचना घायल बेटी ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को थाने ले आई। वहीं, घायल बेटी व मां को अस्पताल में भर्ती कराया है। शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेजा है। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि हत्यारोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।