Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: सांवलिया जी सेठ के भंडारे में 29 करोड़ से अधिक का चढ़ावा, आखिरी राउंड की गिनती में इतने पैसे मिले

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 12:07 AM (IST)

    दक्षिणी राजस्थान और मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री कृष्ण धाम श्रीसांवलिया सेठ मंदिर के भंडार में आए चढ़ावे की गिनती पूरी की जा चुकी है। अंतिम राउंड में 2 करोड़ 44 लाख 79 हजार 700 रुपए की गिनती हुई। सभी पांच राउंड में कुल 24 करोड़ 44 लाख 94 हजार 700 रुपए मिले। भेंट कक्ष और ऑनलाइन माध्यम से 4 करोड़ 64 लाख 68 हजार 592 रुपए प्राप्त हुए।

    Hero Image
    सांवलिया जी सेठ के भंडारे में 29 करोड़ से अधिक का चढ़ावा। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्री सांवलिया जी मंदिर के खोले गए भंडार की पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अंतिम राउंड में 2 करोड़ 44 लाख 79 हजार 700 रुपए की गिनती हुई। सभी पांच राउंड में कुल 24 करोड़ 44 लाख 94 हजार 700 रुपए मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भेंट कक्ष और ऑनलाइन माध्यम से 4 करोड़ 64 लाख 68 हजार 592 रुपए प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल चढ़ावा 29 करोड़ 09 लाख 63 हजार 292 रुपए हुआ। मंदिर के भेंट कक्ष में मनीऑर्डर और ऑनलाइन माध्यम से 4 करोड़ 64 लाख 68 हजार 592 रुपए मिले।

    भंडार से 350 ग्राम सोना और 67 किलो 150 ग्राम चांदी मिली। वहीं ऑफिस में 783 ग्राम 930 मिलीग्राम सोना और 68 किलो 152 ग्राम चांदी मिली। काउंटिंग मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाव गौतम, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक और प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर की मौजूदगी में हुई।

    होली के पहले से जारी है नोटों की गिनती

    • बता दें कि 13 मार्च को करीब डेढ़ महीने बाद राज भोग आरती के बाद मंदिर मंडल की CEO प्रभा गौतम, प्रशासनिक अधिकारी नंद किशोप टेलर की मौजूदगी में श्री सांवलिया सेठ का एक भंडार खोला गया। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में अभी तक 7 करोड़ 55 लाख रुपये की गिनती की जा चुकी है।
    • हालांकि, 14 मार्च को धुंलेंडी और उसके बाद शनिवार और रविवार होने की वजह से भंडार राशि की गिनती का काम नहीं हो सका। अब इसके दूसरे चरण की गिनती 17 मार्च को की गई। इस दौरान 4 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपये की गिनती की गई।
    • बाद में 18 मार्च के तीसरे चरण की गिनती गई। इसमें 4 करोड़ 72 लाख 75 हजार रुपये के नोटों की गिनतनी हुई। अभी तक कुल तीन चरणों में 17 करोड़ 24 लाख और 95 हजार रुपये की गिनती अब तक की जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Holi 2025: उदयपुर के मेनार में बारूद की होली, परंपरा, शौर्य और उत्साह का दिखा अद्भुत संगम

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1500 किलो जब्त; दो लोगों को दबोचा