'उदयपुर फाइल्स' देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज, बेटों ने हाथ में पिता कन्हैयालाल की फोटो लेकर देखा पहला शो
उदयपुर में कन्हैयालाल के बेटों यश और तरुण ने अपने पिता की तस्वीर के साथ जयपुर के अरबन स्क्वायर माल में 72 हूरें फिल्म का पहला शो देखा। उन्होंने पिता की तस्वीर को बीच वाली सीट पर रखकर उसे रिजर्व किया। यश ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद फिल्म रिलीज हुई है जिसे कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

जेएनएन, उदयपुर। कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण ने हाथ में पिता की तस्वीर लेकर जयपुर के सुखेर स्थित अरबन स्क्वायर माल में पहला शो देखा। उनके बीच की सीट पर कन्हैयालाल की फोटो रखकर सीट रिजर्व की गई।
इस मौके पर यश ने कहा कि लंबे संघर्ष और कानूनी चुनौतियों के बाद फिल्म रिलीज हुई है। इसे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, लेकिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समीक्षा के बाद स्पष्ट किया कि फिल्म किसी समुदाय को नुकसान नहीं पहुंचाती, इसलिए इसकी रिलीज को मंजूरी दी गई।
तीन साल से न्याय के लिए लड़ रहा परिवार
यश ने कहा कि हमारा परिवार तीन साल से न्याय के लिए लड़ रहा है, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला, जनता हमारा साथ दे। मालूम हो कि 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दी, जिसके बाद केंद्र सरकार की समिति ने समीक्षा कर एक अगस्त को रिलीज मंजूर की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।