Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उदयपुर फाइल्स' देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज, बेटों ने हाथ में पिता कन्हैयालाल की फोटो लेकर देखा पहला शो

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:41 PM (IST)

    उदयपुर में कन्हैयालाल के बेटों यश और तरुण ने अपने पिता की तस्वीर के साथ जयपुर के अरबन स्क्वायर माल में 72 हूरें फिल्म का पहला शो देखा। उन्होंने पिता की तस्वीर को बीच वाली सीट पर रखकर उसे रिजर्व किया। यश ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद फिल्म रिलीज हुई है जिसे कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

    Hero Image
    कन्हैयालाल के बेटों ने पिता की तस्वीर के साथ जयपुर में देखी फिल्म (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    जेएनएन, उदयपुर। कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण ने हाथ में पिता की तस्वीर लेकर जयपुर के सुखेर स्थित अरबन स्क्वायर माल में पहला शो देखा। उनके बीच की सीट पर कन्हैयालाल की फोटो रखकर सीट रिजर्व की गई।

    इस मौके पर यश ने कहा कि लंबे संघर्ष और कानूनी चुनौतियों के बाद फिल्म रिलीज हुई है। इसे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, लेकिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समीक्षा के बाद स्पष्ट किया कि फिल्म किसी समुदाय को नुकसान नहीं पहुंचाती, इसलिए इसकी रिलीज को मंजूरी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल से न्याय के लिए लड़ रहा परिवार

    यश ने कहा कि हमारा परिवार तीन साल से न्याय के लिए लड़ रहा है, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला, जनता हमारा साथ दे। मालूम हो कि 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दी, जिसके बाद केंद्र सरकार की समिति ने समीक्षा कर एक अगस्त को रिलीज मंजूर की।

    तिरुपति: बाइक का किराया न देने पर दलति युवक को किया अगवा, कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा; तीन गिरफ्तार