Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिरुपति: बाइक का किराया न देने पर दलति युवक को किया अगवा, कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा; तीन गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Fri, 08 Aug 2025 05:36 PM (IST)

    तिरुपति में एक दलित युवक को बाइक का किराया न चुकाने पर अगवा कर पीटा गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पवन नामक युवक ने बाइक किराए पर ली थी और किराया नहीं दे रहा था। आरोपियों ने उसे कमरे में बंद कर पीटा।

    Hero Image
    तिरुपति बाइक का किराया न चुकाने पर दलित युवक का अपहरण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, तिरुपति। तिरुपति में एक दलित युवक को बाइक का किराया न चुका पाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। तीन लोगों ने उसे अगवा कर बुरी तरह पीटा। यह मामला तब सामने आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बुधवार की है। पुलिस के मुताबिक, पवन नाम के युवक ने कुछ समय पहले एक बाइक किराए पर ली थी, लेकिन वह लंबे समय से किराया नहीं दे रहा था। इसी बात को लेकर बाइक मालिक ने उसे अगवा कर लिया।

    कमरे में बंद कर की पिटाई

    उन्होंने पवन को एक कमरे में बंद किया और उसकी पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। पवन के रिश्तेदार भास्कर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। वीडियो में वो तीनों पवन की पिटाई करते दिख रहे हैं।

    किन धाराओं में मामला हुआ दर्ज

    पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें हत्या की कोशिश, अपहरण और अवैध रूप से बंदी बनाना शामिल है।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है, जो इस घटना में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।

    उज्ज्वला कंज्यूमर को सब्सिडी, LPG उपभोक्ताओं के लिए भी एलान; पढ़ें मोदी कैबिनेट के बड़े फैसले