राजस्थान के दिव्यांग पटवारी की शादी में पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन, नवदंपती को दिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने गुरुवार को एक विवाह समारोह में शिरकत की। जशोदाबेन ने दिव्यांग पटवारी जितेंद्र तेली के विवाह में भाग लिया और नवदंपती को आशीर्वाद दिया। जशोदाबेन करीब 12 बजे सकानी गांव पहुंचीं और विवाह समारोह में करीब आधे घंटे तक रुकने के बाद उंझा के लिए रवाना हो गईं। जशोदाबेन बुधवार शाम को जेताना के एक होटल पहुंची थीं

जेएनएन, उदयपुर। डूंगरपुर जिले के आसपुर क्षेत्र के सकानी गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने गुरुवार को एक विवाह समारोह में शिरकत की। उन्होंने दिव्यांग पटवारी जितेंद्र तेली के विवाह में भाग लिया और नवदंपती को आशीर्वाद दिया।
बुधवार शाम को पहुंचीं जेताना
जशोदाबेन बुधवार शाम को जेताना के एक होटल पहुंची थीं, जहां उन्होंने रात बिताई। सुबह के समय वे बेणेश्वर धाम में स्थित राधा-कृष्ण और शिव मंदिर के दर्शन करने गईं। इसके बाद, सोम नदी पुल पर तहसीलदार योगेंद्र वैष्णव ने उनका औपचारिक स्वागत किया और उन्हें रेस्ट हाउस ले जाया गया।
विवाह समारोह हुईं शामिल जशोदाबेन
विश्राम के बाद, जशोदाबेन करीब 12 बजे सकानी गांव पहुंचीं और विवाह समारोह में करीब आधे घंटे तक रुकने के बाद उंझा के लिए रवाना हो गईं। इस शादी में उनकी उपस्थिति धरियावद निवासी गोविंद भाई के आग्रह पर थी, जो उंझा में फल व्यवसाय करते हैं और मोदी समाज के अध्यक्ष भी हैं। दूल्हा जितेंद्र तेली आसपुर तहसील में कार्यरत हैं।
जशोदाबेन की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए गुजरात प्रशासन का एक दल उनके साथ था और स्थानीय प्रशासन ने उनकी यात्रा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कीं।
यह भी पढ़ें: बहरोड़ के पूर्व MLA बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, धन शोधन से जुड़ा है मामला
यह भी पढ़ें: राजस्थान में अलर्ट... अजमेर दरगाह मामले में सुनवाई आज, याची ने जताई खतरे की आशंका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।