बहरोड़ के पूर्व MLA बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, धन शोधन से जुड़ा है मामला
ED ने शुक्रवार को जयपुर में 9 जगहों पर छापे मारे। मिली जानकारी के अनुसार ED ने छापे की ये कार्रवाई स्कूलों को खेल सामग्री की आपूर्ति से संबंधित निधियों में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक पूर्व विधायक के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है।

पीटीआई, जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को स्कूलों को खेल सामग्री की आपूर्ति से संबंधित निधियों में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक पूर्व विधायक के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे। बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।बलजीत यादव पर क्रिकेट की घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप है और इस संबंध में परिवर्तन निदेशालय कार्रवाई कर रहा है। रेड की कार्रवाई पीएमएलए कानून के तहत हो रही है।
उन्होंने बताया कि बहरोड़ (राजस्थान) से पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत सिंह के खिलाफ मामले में राजस्थान के जयपुर और दौसा तथा हरियाणा के रेवाड़ी में कुल नौ स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
Enforcement Directorate is conducting searches at nine locations covering Jaipur, Dausa and Revari at various premises including that of former MLA Baljeet Singh, in a case related to the alleged embezzlement of MLA funds in the guise of supply of sports equipment to schools.
— ANI (@ANI) January 24, 2025
3.72 करोड़ के घोटाले का आरोप
विधायक और उनसे जुड़े कुछ लोगों पर आरोप है कि इनकी कुछ कंपनियों ने सरकारी स्कूल के अंदर विधायक कोष से सामान की आपूर्ति में 3.72 करोड़ रुपए का घोटाला किया।
विधायक कोष का दुरुपयोग कर नियमानुसार जो अनुमति लेनी थी, वह परमिशन नहीं ली गई। इसके साथ ही टेंडर देने वाली फर्मों ने फेक डॉक्यूमेंट का यूज किया।
वहीं, इस मामल को लेकर पूर्व विधायक से तत्काल संपर्क नहीं हो सका। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि यह मामला स्कूलों को खेल उपकरण की आपूर्ति की आड़ में विधायक निधि के कथित गबन से संबंधित है।
गहलोत सरकार को दिया था समर्थन
आरोप है कि विधायक कोष का दुरुपयोग कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई गई थी। बलजीत यादव 2018 से 2023 में बहरोड़ से निर्दलीय विधायक रहे हैं।
विधायक रहते हुए बलजीत यादव ने अशोक गहलोत सरकार को समर्थन दिया था, राज्यसभा चुनाव में भी यादव ने कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग की थी।
क्या है PMLA एक्ट?
PMLA देश में 2005 में लागू किया गया। मकसद मनी लॉन्ड्रिंग को रोकना और उससे जुटाई गई प्रॉपर्टी को जब्त करना है। PMLA के तहत दर्ज किए जाने वाले सभी अपराधों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।