डूंगरपुर में भारी बारिश से बेणेश्वर धाम बना टापू, रास्ते बंद
उदयपुर के डूंगरपुर जिले में लगातार बारिश से हालात खराब हो गए हैं। सोम माही और जाखम नदियों का जलस्तर बढ़ने से बेणेश्वर धाम टापू बन गया है। साबला गनोड़ा और वलाई पुलों पर पानी बहने से रास्ते बंद हो गए हैं। श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर भक्तों के मंदिर तक पहुंचने में बाधा आई।

जेएनएन, उदयपुर। डूंगरपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। सोम, माही और जाखम नदियों में जलस्तर बढ़ने से त्रिवेणी संगम स्थल बेणेश्वर धाम पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गया है।
धाम को जोड़ने वाले साबला, गनोड़ा और वलाई पुलों पर 2 से 3 फीट तक पानी बह रहा है, जिससे सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
मंदिर नहीं पहुंच सके भक्त
श्रावण मास का तीसरा सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना थी, लेकिन मार्ग बंद होने से भक्त मंदिर तक नहीं पहुंच सके। मंदिर परिसर में मौजूद पुजारी, होटल कर्मी समेत करीब 50 लोग सुरक्षित हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं। थानाधिकारी रघुवीर सिंह व एएसआई ताकत सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलों से पहले पुलिस तैनात
प्रशासन ने सभी तीनों पुलों से पहले बैरिकेटिंग लगाकर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं ताकि कोई व्यक्ति जोखिम में पुल पार न कर सके। लोगों से बहते पानी में वाहन या पैदल न उतरने की अपील की गई है।
बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिलों में भी हो रही भारी बारिश का असर डूंगरपुर की नदियों पर साफ दिखाई दे रहा है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: कम होने के बजाय यमुना में प्रदूषण बढ़ने का खतरा, जुलाई में एक बार भी जल स्तर चेतावनी के पार नहीं पहुंचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।