राजस्थान: वंदे भारत को ट्रैक से उतारने की साजिश! पटरी पर मिले पत्थर और लोहे की कड़ियां
उदयपुर से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर वंदे भारत ट्रेन चित्तौड़गढ़ पहुंची। जहां करीब 9.30 बजे भीलवाड़ा के लिए निकली थी। इस बीच रास्ते में सोनियाणा व गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच लोको पायलट को पटरियों में कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन से उतरकर देखा तो करीब 50 फीट की पटरी पर टुकड़ों-टुकड़ों में पत्थर और लोहे की कड़ियां लगे हुए थे।

राज्य ब्यूरो, उदयपुर। उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को बदमाशों ने सोमवार सुबह भीलवाड़ा में पटरी से उतारने की कोशिश की। बदमाशों ने रेलवे ट्रेक पर पत्थर तथा लोहे की कड़ियां रख दिए थे। लोको पायलट ने समय रहते खतरे को भांप लिया और ट्रेन रोककर बड़े हादसे को टाल दिया। अब रेलवे पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। घटना भीलवाड़ा से करीब 40 किलोमीटर पहले सोनियाणा एवं गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच का है।
यह भी पढ़ें: निर्यात के लिए Vande Bharat को लगातार किया जा रहा अपडेट, इन 6 देशों ने दिखाई रुचि
पायलट को हुई थी गड़बड़ी की आशंका
तय समय पर उदयपुर से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर वंदे भारत ट्रेन चित्तौड़गढ़ पहुंची थी। जहां करीब 9.30 बजे भीलवाड़ा के लिए निकली थी। इस बीच रास्ते में सोनियाणा व गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच लोको पायलट को पटरियों में कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन से उतरकर देखा तो करीब 50 फीट की पटरी पर टुकड़ों-टुकड़ों में पत्थर और लोहे की कड़ियां लगे हुए थे।
लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस के साथ ही रेलवे के तमाम अधिकारी पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ शरारती लोगों ने इस तरीके की हरकत की है। मामले की रेलवे पुलिस जांच कर रही है।
#WATCH | Vande Bharat Udaipur-Jaipur stopped in the Gangarar-Soniyana section due to the placing of some ballast on the track and of two rods, of one foot each, in the joggle plate.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 2, 2023
(Source: North Western Railway) pic.twitter.com/SE4bwocNfQ
आठ दिन में दूसरी घटना
उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ 8 दिन में ये दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले ही ट्रेन पर एक किशोर ने पत्थर मारकर कांच तोड़ दिए थे। यह घटना भीलवाड़ा जिले के गंगरार के मेवाड़ कॉलेज के पास हुई थी। तब रेलवे अधिकारियों ने इसे सामान्य तरीके से लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।