Jammu News: जापानी तकनीक से 14 मिनट में साफ होगी वंदे भारत, कटड़ा रेलवे स्टेशन से शुरू यह मिरेकल योजना
Jammu News जम्मू कश्मीर में जापानी तकनीक से 14 मिनट में वंदे भारत की सफाई होगी। एडिशनल डिवीजनल रेलवे मैनेजर (एडीआरएम) जम्मू राजीव सिंह ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा टर्मिनल स्टेशन पर सभी यात्रियों के ट्रेन से उतर जाना को सुनिश्चित करने पर सफाई की प्रक्रिया शुरू की जाती है। मात्र 14 मिनट में ही पूरी रेलगाड़ी की सफाई कर ली जाएगी।

जम्मू, जागरण संवाददाता: श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर वंदे-भारत ट्रेन में सफाई की 14 मिनट मिरेकल योजना (जापानी तकनीक) को शुरू कर दिया गया। वंदे-भारत एक्सप्रेस को 14 मिनट में सफाई करने वाली पहल भारतीय रेल गाड़ी बन गई है। कटड़ा से पूर्व ट्रायल के तौर पर देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल वंदे-भारत ट्रेन में इस योजना लागू 14 मिनट मिरेकल को लागू किया गया था।
सफाई की प्रक्रिया शुरू
एडिशनल डिवीजनल रेलवे मैनेजर (एडीआरएम) जम्मू राजीव सिंह ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा टर्मिनल स्टेशन पर सभी यात्रियों के ट्रेन से उतर जाना को सुनिश्चित करने पर सफाई की प्रक्रिया शुरू की जाती है। मात्र 14 मिनट में ही पूरी रेलगाड़ी की सफाई कर ली जाएगी। इसके परिणाम स्वरूप गुणवत्तापूर्ण सफाई का कार्य काफी कम समय में बेहतर पद्धति से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 'अफवाहों पर न दें ध्यान, मेरी उपराज्यपाल बनने में नहीं है कोई दिलचस्पी'; श्रीनगर में बोले गुलाम नबी आजाद
योजना से ट्रेन के चलने में नहीं होगी कोई देरी
पूरे देश में वंदे-भारत ट्रेनों के साथ श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे-भारत ट्रेन में भी इस योजना की शुरुआत स्वच्छता-ही-सेवा अभियान के तहत रविवार यानि 01 अक्टूबर से शुरू की गई है। इस योजना से ट्रेन के चलने में देरी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: LG सिन्हा ने डल झील में स्वच्छता के लिए एक घंटे का दिया श्रमदान, बोले- 'सफाई समाज की बन गई है महत्वाकांक्षा'
साथ ही यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश करने के लिए उचित समय मिला करेगा एवं प्लेटफार्म पर इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। अब रेल यात्रियों की यात्रा और अधिक आरामदायक हुआ करेगी। वंदे भारत में कुल 16 कोच है। एक साथ प्रत्येक कोच में तीन सफाई कर्मी काम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।