कोटा: नीट परीक्षा से महज 1 दिन पहले छात्रा ने किया सुसाइड, 4 महीने में 14 बच्चों ने मौत को लगाया गले
कोटा में परीक्षार्थियों की आत्महत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। नीट परीक्षा से 1 दिन पहले फिर एक छात्रा ने सुसाइड कर ली। आज उसका नीट का एग्जाम था। हालांकि बीती रात 9 बजे छात्रा का शव उसी के कमरे से बरामद हुआ। छात्रा ने कमरे में लोहे की ग्रिड से फांसी लगा ली। पुलिस को कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
कोटा, पीटीआई। कोटा में नीट परीक्षा से पहले फिर एक सुसाइड का मामला सामने आया है। परीक्षा से ठीक एक दिन पहले छात्रा ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने कमरे में बनी लोहे की ग्रिड में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।
यह घटना बीती रात की है। कोटा के पार्शवनाथ इलाके में नेशनल मोडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET) की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगा ली। छात्रा के कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, जिससे उसकी मौत की सटीक वजह सामने नहीं आई है।
एमपी की रहने वाली थी छात्रा
मृतक छात्रा मध्य प्रदेश के श्योपुर की रहने वाली थी। डॉक्टर बनने का सपना लेकर वो कोटा आई। छात्रा कोटा में अपने पूरे परिवार के साथ रहती थी। आज यानी रविवार को नीट की परीक्षा थी। मगर परीक्षा से एक दिन पहले ही छात्रा ने खुदकुशी कर ली।
स्कार्फ से लगाई फांसी
छात्रा के कमरे में लोहे की ग्रिड बनी हुई थीं। छात्रा ने अपने स्कार्फ को ग्रिड में बांधा और फांसी के फंदे से झूल गई। परिवार के लोगों को इसकी सूचना रात 9 बजे मिली, जब वो छात्रा के कमरे में पहुंचे, तो वो मर चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची।
इस साल 14वीं सुसाइड
पुलिस ने छात्रा के कमरे की तलाशी ली, लेकिन कमरे में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि पिछले 4 महीने में यह कोटा में आत्महत्या का 14वां मामला है। इससे पहले 2024 में भी कोटा में 17 बच्चों ने सुसाइड की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।