Kota: नीट की तैयारी करने 20 दिन पहले आए बिहार के छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में पंखे से लटकता मिला शव
कोटा में एक और दुखद घटना सामने आई है जहां बिहार के कटिहार जिले के दरियागंज गांव के छात्र तमीम इकबाल ने नीट की तैयारी के दौरान आत्महत्या कर ली। 20 दिन पहले ही कोटा आए तमीम ने सोमवार रात अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी के लिए 20 दिन पहले ही आए बिहार के कटिहार के दरियागंज गांव का छात्र तमीम इकबाल ने सोमवार रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जवाहर नगर थाना अधिकारी ने बताया कि इकबाल के कमरे में एक अन्य छात्र भी रहता था।
पंखे से लटकती मिली लाश
रात करीब साढ़े नौ बजे दूसरा छात्र कोचिंग कर कमरे पर पहुंचा तो काफी प्रयास के बावजूद इकबाल ने दरवाजा नहीं खोला। छात्र ने मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो इकबाल का शव पंखे से लटका मिला। पलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।
परिवार से रोज होती थी बात
उधर, मंगलवार सुबह कोटा पहुंचे इकबाल के चाचा आसिफ ने बताया कि वह 11वीं की पढ़ाई भी नीट की तैयारी के साथ कर रहा था। उनका कहना था कि परिवार से इकबाल की प्रतिदिन बात होती थी, लेकिन उसने कभी किसी प्रकार की परेशानी की बात नहीं कही थी। बता दें कि कोटा में इस वर्ष अब तक 14 और अप्रैल में चार कोचिंग करने वाले छात्रों ने आत्महत्या की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।