Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kota Student Death: कोटा में नहीं थम रहा छात्रों की मौत का सिलसिला, एक स्टूडेंट ने की आत्महत्या; एक लापता की मौत

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 19 Feb 2024 08:03 PM (IST)

    राजस्थान के कोटा में बीटेक के छात्र ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाला 23 साल का युवक रोहित पंजाब के जालंधर में बीटेक कर रहा था। वह पिछले कुछ दिनों से कोटा स्थित अपने पैतृक घर में रह रहा था। रविवार को रोहित घर में अकेला था। उसके माता-पिता शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे।

    Hero Image
    कोटा में एक छात्र ने आत्महत्या की, एक लापता की मौत। (प्रथीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कोटा में बीटेक के छात्र ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाला 23 साल का युवक रोहित पंजाब के जालंधर में बीटेक कर रहा था। वह पिछले कुछ दिनों से कोटा स्थित अपने पैतृक घर में रह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को रोहित घर में अकेला था। उसके माता-पिता शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे। इस बीच सोमवार सुबह रोहित ने मोबाइल से अपने पिता को फोन कर कहा, पापा मैं जिंदगी से परेशान हो गया हूं। कुछ देर बाद पिता ने रोहित के मोबाइल पर फोन किया तो बात नहीं हो सकी। इस पर पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो रोहित पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

    रोहित का डॉक्टर से इलाज चल रहा था

    पड़ोसियों ने पुलिस और रोहित के पिता को सूचना दी। बाद में रोहित का शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रोहित के पिता राजेश माथुर ने बताया कि वह पिछले तीन साल से मानसिक रूप से बीमार था। रोहित का चिकित्सक से उपचार चल रहा था।

    कोटा में अब तक पांच छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की

    रोहित कोटा के अंबेडकर नगर का निवासी था। उसके पिता बिजली विभाग में अभियंता है। इस साल में कोटा में अब तक पांच छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है। उधर पिछले नौ दिन से लापता कोचिंग छात्र रचित सोधियां का शव सोमवार को कोटा के जंगल में मिला है। रचित का शव मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के गराडिया महादेव के पास जंगल में मिला है।

    13 फरवरी से बुलंदशहर का छात्र लापता

    पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि रचित जंगल तक कैसे पहुंचा है। रचित मध्य प्रदेश के राजगढ़ का निवासी था। वहीं पिछले आठ दिन से लापता बीटेक के छात्र पीयूष कपासिया की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले का निवासी पीयूष 13 फरवरी से लापता है। उसके पिता ने 14 फरवरी को पुलिस में पीयूष के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लेकिन अब तक पीयूष के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पीयूष दो साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

    ये भी पढ़ें: Rajasthan News: घर-घर होती थी गोमांस की डिलीवरी, मेवात में गौ-तस्कर के ठिकानों पर चला बुलडोजर; गांव छोड़कर भागे अपराधी