Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटा: JEE कोचिंग छात्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत, बालकनी में कपड़े सुखाते समय हुआ हादसा

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    राजस्थान के कोटा में जेईई की कोचिंग कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्र आनंद वर्धन प्रताप सिंह की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। वह बालकनी में कपड़े सुखा रहा था तभी पास से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के परिवार को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

    Hero Image
    मैनपुरी जिले के मानिकपुर करहल का निवासी छात्र पिछले महीने ही कोचिंग के लिए कोटा आया था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कोटा में जेईई की कोचिंग कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्र आनंद वर्धन प्रताप सिंह की बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई। मैनपुरी जिले के मानिकपुर करहल का निवासी छात्र पिछले महीने ही कोचिंग के लिए कोटा आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली के तार की चपेट में आ गया

    पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र पालीवाल के अनुसार छात्र सरस्वती रेजीडेंसी में किराए के कमरे में रह रहा था। रविवार को वह कमरे की बालकनी में कपड़े सुखा रहा था, तभी पास से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। वह बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे अन्य छात्रों ने निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दी है। परिवार के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: जयपुर में 'ऑपरेशन शील्ड' चला रहे थे अफसर, अचानक मधुमक्खियों ने कर दिया हमला; जान बचाकर भागे एसपी व कलेक्टर

    comedy show banner
    comedy show banner