कोटा: JEE कोचिंग छात्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत, बालकनी में कपड़े सुखाते समय हुआ हादसा
राजस्थान के कोटा में जेईई की कोचिंग कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्र आनंद वर्धन प्रताप सिंह की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। वह बालकनी में कपड़े सुखा रहा था तभी पास से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के परिवार को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कोटा में जेईई की कोचिंग कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्र आनंद वर्धन प्रताप सिंह की बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई। मैनपुरी जिले के मानिकपुर करहल का निवासी छात्र पिछले महीने ही कोचिंग के लिए कोटा आया था।
बिजली के तार की चपेट में आ गया
पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र पालीवाल के अनुसार छात्र सरस्वती रेजीडेंसी में किराए के कमरे में रह रहा था। रविवार को वह कमरे की बालकनी में कपड़े सुखा रहा था, तभी पास से गुजर रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। वह बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे अन्य छात्रों ने निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दी है। परिवार के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।