जिसकी देखभाल के लिए पति ने लिया VRS, नौकरी के आखिरी दिन ही वो छोड़ गई साथ; पढ़ें दर्दनाक घटना
राजस्थान के कोटा से एक दिल को छू जाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर केन्द्रीय भंडारण निगम में प्रबंधक के पद पर काम कर रहे देवेंद्र संदल ने अपनी पत्नी की देखभाल के लिए समय से पहले रिटायरमेंट लिया। लेकिन समय को कुछ और ही मंजूर था। जिस दिन संदल के नौकरी का आखिरी दिन था उसी दिन उनकी जीवनसाथी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा से एक दुखद और दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक सरकारी अधिकारी देवेंद्र संदल ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए तीन साल पहले ही रिटायर होने का फैसला लिया। लेकिन उनके विदाई समारोह में ही उनकी पत्नी की मौत हो गई।
दरअसल, देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस के मैनेजर हैं और उनकी पत्नी काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रहीं थीं। उनकी देखभाल के लिए ही देवेंद्र संदल ने समय से पहले रिटायर होने का फैसला लिया। हालांकि, उन्हें नहीं पता था कि समय को कुछ और ही मंजूर है। सरकारी अधिकारी के रियरमेंट वाली पार्टी के दौरान ही उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई, जिसके बाद पूरा माहौल दुख में बदल गया।
जिसके लिए लिए नौकरी छोड़ी उसी से साथ छूटा
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में विदाई पार्टी का माहौल है। इस दौरान देवेंद्र संदल, उनकी पत्नी के साथ अन्य लोग भी मौजूद हैं।
इस दौरान महिला कहते नजर आ रही है कि मुझे चक्कर आ रहे हैं और वापस आकर अपनी कुर्सी पर बैठ जाती है। इसके बाद उनके पति उनकी पीठ की मालिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
विदाई समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने देवेंद्र संदल की पत्नी से कहा कि आप कैमरे के पर मुस्कुराइए, इसके बाद वह मुस्कुराती हैं और सामने रखी मेज पर गिर जाती हैं। आनन- फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि देवेंद्र संदल की पत्नी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
दिल की बीमारी से पीड़ित थी पत्नी
केन्द्रीय भंडारण निगम में प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे देवेंद्र संदल की पत्नी दिल की बीमारी से पीड़ित थीं। उनकी देखभाल और उनके साथ समय व्यतीत करने के लिए ही संदल ने वीआरएस लिया था। सबसे खास बात है कि ये वीआरएस स्वीकार भी हो गया था। हालांकि, विदाई के दौरान हई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।