Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर में न्यू ईयर पर पर्यटकों की चहल-पहल, शहर जाने वाली ट्रेनों में सभी सीटें फुल; पढ़ें कब तक मिल सकती हैं सीट

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 04:12 PM (IST)

    उदयपुर तक आने वाले सभी यातायात के साधन अभी फुल चल रहे हैं। लोगों ने उदयपुर जाने के लिए पहले से ही बुकिंग कर ली है। उदयपुर पहुंचने के लिए ट्रेन में वेटिंग आ रही है अक्सर लोग उदयपुर में मुंबई साउथ दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक अक्सर फ्लाइट या ट्रेन से आते हैं। लेकिन अब लोगों को टिकट बुक करने में परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    उदयपुर बना पर्यटकों की पसंद (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, राजस्थान। राजस्थान के उदयपुर में टूरिस्ट की भीड़ बढ़ने वाली है, बताया जा रहा है उदयपुर तक आने वाले सभी यातायात के साधन भी फुल चल रहे हैं। लोगों ने उदयपुर जाने के लिए पहले से ही बुकिंग कर ली है। यही कारण है कि उदयपुर पहुंचने के लिए ट्रेन में वेटिंग आ रही है अक्सर लोग उदयपुर में मुंबई, साउथ, दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक अक्सर फ्लाइट या ट्रेन से आते हैं। तो ऐसे में जब ये पर्यटक अपना टिकट बुक रहे हैं तो उन्हें सभी सीटें फुल दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से सभी स्कूलों में छुट्टियां हो गई हैं, ऐसे में कई लोग परिवार समेत घूमने के लिए निकले हैं। राजस्थान में जयपुर के बाद लोगों को उदयपुर ज्यादा पसंद है, इसलिए यहां ट्रेन की कनेक्टिविटी बेहतर की हुई है। लेकिन 25 या 26 दिसंबर से 10 जनवरी लंबी वेटिंग है। उदयपुर से रोजाना चलने वाली ट्रेनों में तो वेटिंग 100 पार कर चुकी है।

    कौन सी है उदयपुर की स्पेशल ट्रेन?

    इस बीच बात करतें हैं उदयपुर से कोलकाता जाने वाली अनन्या एक्सप्रेस की। ये उदयपुर की स्पेशल ट्रेन है, जो हफ्ते में एक दिन बस सोमवार को निकलती है। यह 30 दिसंबर और 6 जनवरी को जाएगी जिसमें सभी सीट्स फुल हैं।

    वहीं हफ्ते में एक बार शनिवार को उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी फुल है। स्लीपर और एसी दोनों फुल चल रहे हैं। इसके अलावा उदयपुर से नॉर्थ ईस्ट जाने वाली कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस, उदयपुर से पश्चिम बंगाल जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस सभी लंबी दूरी की ट्रेनें फुल हैं।सप्ताह में एक दिन सोमवार को निकलती है।