Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT जोधपुर की परीक्षा में बैठा था मुन्नाभाई, इस हाईटेक तरीके से कर रहा था नकल; टीचर भी हैरान

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 07:24 PM (IST)

    IIT जोधपुर में आयोजित जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया है। परीक्षा के दौरान ये अभ्यर्थी नकल के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर रहा था। हालांकि ये नकल उसको कौन करवा रहा था इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने पूरे मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है।

    Hero Image
    IIT जोधपुर में जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते युवक को पकड़ा।

    जेएनएन, जोधरपुर। IIT जोधपुर में आयोजित जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया। परीक्षार्थी ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करता पकड़ा गया। मामला प्रकाश में आने के बाद सिक्योरिटी ऑफिसर की रिपोर्ट पर करवड़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार अभी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। उसे कौन कहां से नकल करवा रहा था इस बारे में पुलिस गहन जांच में जुटी है। भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी।

    ब्लूटूथ से नकल करने की कोशिश

    करवड़ पुलिस ने बताया कि आईआईटी रिक्रूटमेंट (एनएफ ) के सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, पुत्र दशरथसिंह की ओर से रिपोर्ट दी गई है । इसमें बताया गया कि बुधवार को आईआईटी जोधपुर में जूनियर

    असिस्टेंट भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई।

    इस दौरान मूलतया हरियाणा के बापोली थानांतर्गत पानीपत भालोर निवासी परीक्षार्थी जतिन कुमार, पुत्र बालकृष्ण को परीक्षा में अनुचित साधन ब्लूटूथ का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। पुलिस को दी रिपोर्ट के साथ जतिन के एडमिट कार्ड की मूल व फोटो कॉपी, ओएमआर शीट व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (ब्लूटूथ) इत्यादि साक्ष्य व अन्य दस्तावेज भी सौंपे गए हैं। करवड़ पुलिस ने इस संबंध में सार्वजनिक परीक्षा (अनैतिक साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

    आरोपी की तलाश में पुलिस

    आईआईटी में जूनियर असिस्टेंट भर्ती की परीक्षा में नकल करने के संबंध में करवड़ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी युवक को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है । साथ ही आईआईटी से भी जानकारी ली जा रही है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसने एक डिवाइस के जरिए ब्लूटूथ को कनेक्ट कर रखा था। इस पर डिवाइस को जब्त किया गया। उसके खिलाफ परीक्षा अधिनियम का केस बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'राहुल जी, जीरो गिन लीजिए...', अनुराग ठाकुर का कांग्रेस नेता पर तंज; केजरीवाल को भी घेरा

    यह भी पढ़ें: गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर SC ने की कार्रवाई, दिल्ली समेत इन राज्यों के मुख्य सचिव तलब