राजस्थान में भारी बारिश, कई शहर पानी-पानी और स्कूलों की छुट्टी; येलो अलर्ट जारी
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं खासकर पाली जिले में। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई है। जोधपुर में भी तेज बारिश हुई है। पाली शहर में जलभराव से जनजीवन प्रभावित है और ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

जेएनएन, जोधपुर। रविवार आधी रात बाद शुरू हुई बरसात में राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों को पूरा तरबतर कर दिया है। सबसे अधिक प्रभाव पाली जिले में देखने को मिला है जहां बाढ़ जैसे हालात नज़र आ रहे हैं।
मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐतिहात के तौर पर प्रशासन ने स्कूल के बच्चों का अवकाश घोषित किया है। एक व्यक्ति के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी है। कई निचले इलाकों में पानी भरा होने से लोग घरों में दुबके हैं।जिला कलेक्टर ओर अन्य अधिकारी हालात को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कई ट्रेन को रद्द करने के साथ कई अन्य ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इधर जोधपुर में भी रविवार को ही तेज बरसात सोमवार सवेरे भी जारी रही। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए भी अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान का पाली शहर हुआ पानी-पानी
विगत आधी रात से लगातार मूसलाधार व कल शाम आई बारिश से राजस्थान का पाली शहर पानी-पानी हो गया। नगर निगम ने नाले साफ करवाने का दावा किया पर पोल खुल गई सब गलियो में पानी सड़को पर बह रहा है जबकि नालों में जाना था। शहर के कई इलाके पानी मे डूबे नजर आ रहे है। सड़कों पर पानी से आवागमन बंद हैं। जनजीवन प्रभावित है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और जिला कलेक्टर और निगम के अधिकारी जल भराव वाली स्थिति का मुआयना कर रहे हैं, लेकिन इस बीच शहर के अधिकांश हिस्सो में पानी भरा है और लोग घरों में दुबके हैं।
जलभराव के कारण दो ट्रेनों का रूट बदला
पाली मारवाड़ यार्ड में बारिश का पानी भरने के चलते गाड़ी संख्या 12461, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस सोमवार को जोधपुर से रवाना हुई और परिवर्तित मार्ग वाया केरला-लूनी-समदड़ी-भीलड़ी व पालनपुर होकर चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेल सोमवार को जैसलमेर से संचालित होगी और वाया मेड़ता रोड-फुलेरा एवं जयपुर होकर चलेगी।
जोधपुर में बारिश की स्थिति
जून में आए मानसून के बाद से अब तक जोधपुर में 148.6 एमएम बरसात हो चुकी। जून में औसत से अधिक बारिश हुई। जुलाई के पहले 14 दिन में जोधपुर में 82.4 एमएम बारिश हो चुकी। जिले में अब तक 40 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। अभी जुलाई और अगस्त में बारिश और होगी।पश्चिमी राजस्थान में अब तक 81 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।