Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR Rains: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:32 PM (IST)

    दिल्ली और एनसीआर में सोमवार शाम को मौसम अचानक बदल गया झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने पहले ही गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था। फरीदाबाद में भी तेज बारिश हुई और काले बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

    Hero Image
    राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में झमाझम बारिश।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सोमवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार के लिए गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना व्यक्त की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दिल्ली के साथ इसके आसपास के इलाकों में भी बारिश हो रही है। फरीदाबाद में शाम 6 बजे से ही तेज बारिश हो रही है। वहीं नोएडा में भी जमकर बारिश हुई। इस कारण कई जगहों पर जलभराव और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

    बदरपुर बॉर्डर पर भारी जलभराव

    भारी बारिश के बाद दिल्ली और फरीदाबाद के बीच बदरपुर बॉर्डर पर भारी जलभराव देखा गया। इस कारण यहां पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही। वाहनों को पानी के बीच से गुजरते देखा जा रहा है।

    मंगलवार को भी बारिश का पूर्वानुमान

    वहीं आईएमडी ने इस पूरे हफ्ते बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। विभाग के मुताबिक मंगलवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और बिजली चमकने सहित हल्की वर्षा होने के आसार हैं। 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा भी चलेगी।

    यह भी पढ़ें- खराब मौसम और भारी बारिश को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, यात्रियों को दी खास सलाह