खराब मौसम और भारी बारिश को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, यात्रियों को दी खास सलाह
दिल्ली में भारी बारिश के कारण दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने यात्रियों को मेट्रो जैसे वैकल्पिक साधनों से एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है ताकि देरी से बचा जा सके। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। रविवार को भी भारी बारिश से जलभराव और ट्रैफिक जाम हुआ जिससे राजीव चौक पर वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई।

एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने और देरी से बचने के लिए मेट्रो सहित अन्य वैकल्पिक साधनों पर विचार करने को कहा है। दिल्ली में सोमवार सुबह फिर से बारिश हुई और भारतीय मौसम विभाग ने 14 जुलाई को पूरे दिल्ली और एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
डायल ने एडवाइजरी में कहा, "भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में मौसम खराब है। आपकी यात्रा को परेशानी मुक्त बनाने के लिए हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यात्रियों को हवाई अड्डे तक पहुंचने और संभावित देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो सहित परिवहन के वैकल्पिक साधनों पर विचार करने की सलाह दी जाती है।"
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के बाद ट्रैफिक जाम
दिल्ली में रविवार को भी भारी बारिश हुई, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। भारी बारिश के बाद वाहनों की आवाजाही धीमी होने से राजीव चौक पर ट्रैफिक जाम लग गया। दिल्ली में बुधवार से लगातार बारिश हो रही है, जिससे उत्तम नगर के बिंदापुर समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है। यहां की सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में यातायात भी ठप हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।