Rajasthan News: पहलगाम हमले पर टीचर का आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल , शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड
राजस्थान के फलोदी के एक सरकारी शिक्षक अम्बाराम मेघवाल को सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक ने व्हाट्सएप स्टेटस में सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए जो वायरल हो गया। इसके बाद प्रशासन शिक्षा और पुलिस विभाग ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय बीईईओ कार्यालय रहेगा।
जेएनएन, जोधपुर। राजस्थान के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला खुर्द देचू फलोदी के अध्यापक लेवल 2 अम्बाराम मेघवाल को सोशल मीडिया पर पहलगाम घटना के संबंध में एवं अन्य आपत्तिजनक पोस्ट करने के कारण कार्मिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।
सरकारी शिक्षक अम्बाराम मेघवाल ने अपने वाट्सएप पर आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की जाति पूछकर गोली मारने के घटनाक्रम के बाद जाति पूछने की बजाए हिन्दू पूछकर गोली मारने और न्यूज चैनल पर इसे प्रचारित करने के तरीकों पर सवाल उठाते हुए सरकार से सीधे सवाल वाले स्टेट्स लगाए । जिसके बाद इन स्टेट्स की स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए , जो सरकार तक भी पहुंच गए । जिसके बाद जिला प्रशासन , शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग एक्शन में आ गए और राज्य सरकार ने शिक्षक को निलम्बित कर दिया ।
निलंबन काल में इनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रहेगा।
फलोदी जिला कलक्टर एचएल अटल ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सरकारी शिक्षक अम्बाराम मेघवाल के विरूद्ध शिक्षा विभाग के जिला शिक्षाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए थे । जिसके बाद राज्य सरकार ने शिक्षक को निलम्बित करने के आदेश जारी कर दिए है।ऐसे में उनकी पोस्ट भारी पड़ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।