Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: स्लीपर बस और ट्रक की भीषण टक्कर, जोधपुर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की मौत; कई घायल

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 07:57 PM (IST)

    राजस्थान से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर ट्रक की टक्कर के बाद एक स्लीपर बस पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। सामान्य रूप से घायलों को नागौर में इलाज के लिए ले जाया गया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने घटना दुख व्यक्त किया है।

    Hero Image
    राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा। (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, जोधरपुर। राजस्थान के नागौर से भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक स्लीपर बस ट्रक से टकराकर पलट गई, जिससे उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों ही मृतक जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी है, जो पटियाला से एक कार्यक्रम में भाग लेकर जोधपुर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में घायल एक अन्य की हालत गंभीर है, जिसको जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को नागौर में इलाज के लिए ले जाया गया। घटना को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।

    कहां की घटना?

    जानाकारी के अनुसार नागौर जिले के डेह कस्बे के पास नागौर-लाडनूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बड़ा हादसा हो गया। जहां डेह से आगे लालदास जी महाराज की धाम के पास एक वोल्वो बस पलटी खा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 दर्जन से अधिक घायल हो गए।

    इस हादसे में जोधपुर निवासी हर्षित, आरुषि व आरव के मृत्यु मौके पर ही हो गयी। ये सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी हैं। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर जोधपुर के एन एल यू के परिसर में भी सन्नाटा पसर गया।

    केंद्रीय मंत्री घटना दुख व्यक्त किया

    केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में भी घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जोधपुर लॉ-यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार पाकर व्यथित हूं।

    इस विषय में संबंधित अधिकारियों से चर्चा हुई है। घायल छात्रों को श्रेष्ठ चिकित्सा के साथ ही परिजनों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। दिवंगतों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना है।

    यह भी पढ़ें: 'भ्रूण अगर जीवित पाया गया तो...', 13 साल की दुष्कर्म पीड़िता को कोर्ट ने दी अबॉर्शन की मंजूरी; जज ने फैसला सुनाते हुए क्या कहा?

    यह भी पढ़ें: 'रेप करने वालों को नपुंसक बना दो', राजस्थान के राज्यपाल बोले- छेड़छाड़ करने वाले को पकड़कर पीटो