जोधपुर में भीषण हादसा, ट्रेलर और मिनी बस की जोरदार टक्कर; दो की मौत और कई लोग घायल
राजस्थान के जोधपुर में रात बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में ट्रेलर और मिनी बस की जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते बस में सवार कई लोग घायल हो गए जिन्हें जोधपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 20 में से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

डिजिटल डेस्क, जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में रविवार की रात बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में ट्रेलर और मिनी बस की जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते बस में सवार कई लोग घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 20 में से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये हादसा आगोलाई इलाके के भाटों की ढाणी के पास हुआ था। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जोधपुर रेफर किया गया है।
आशापुरा माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी
पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है, पुलिस ने बताया रात करीब सवा नौ बजे आगोलाई के पास भाटों की ढाणी पर एक ट्रेलर ने मिनी बस को टक्कर मार दी। सभी लोग जोधपुर से पोखरण में आशापुरा माताजी के दर्शन के लिए गए हुए थे, सभी लोग शादी के बाद दर्शन करने के लिए गए थे। रात को वापस लौटते समय ये हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही बालसेर थाना प्रभारी नरपत दान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिर पुलिसकर्मियों, वाहन चालकों और राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। हादसे में मृतकों की पहचान शिवप्रसाद और रक्षिता के रूप में हुई है। वहीं कुल मिलाकर इस घटना में 21 लोग घायल हुए हैं ।
घटना के बाद कहां था ड्राइवर?
बता दें कि दुर्घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, ट्रेलर में सोलर प्लेट भरी हुई थी। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है, डॉक्टर घायलों के इलाज में जुटे हुए हैं । साथ ही मौत के आंकड़े में अभी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।