Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा सुरक्षा बल का 60 वां स्थापना दिवस जोधपुर में होगा आयोजित, अमित शाह आज पहुचेंगे सूर्यनगरी

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 07 Dec 2024 05:30 AM (IST)

    सीमा सुरक्षा बल का 60 वां स्थापना दिवस रविवार को जोधपुर में मनाया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह होंगे। बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र ग्राउंड पर इसको लेकर शुक्रवार को परेड रिहर्सल हुई। इसमें बीएसएफ के देश भर के फ्रंटियर मुख्यालय के जवानों ने हिस्सा लिया। आतंकियों को मारने वाले जवानों को सम्मानित किया जाएगा। अधिकारियों की राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलेंगे।

    Hero Image
    सीमा सुरक्षा बल का 60 वां स्थापना दिवस जोधपुर में होगा आयोजित (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, जोधपुर। सीमा सुरक्षा बल का 60 वां स्थापना दिवस रविवार को जोधपुर में मनाया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह होंगे। यह पहला मौका है , जब जोधपुर स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय को स्थापना दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी मिली है। यह बीएसएफ का हीरक जयंती वर्ष भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र ग्राउंड पर इसको लेकर शुक्रवार को परेड रिहर्सल हुई। इसमें बीएसएफ के देश भर के फ्रंटियर मुख्यालय के जवानों ने हिस्सा लिया। परेड रिहर्सल के दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी , जोधपुर फ्रंटियर में महानिरीक्षक एमएल गर्ग एवं गृह मंत्री की जगह डमी अधिकारी मौजूद रहे ।

    परेड में बीएसएफ की महिला कंटीजेंट , कश्मीर , जम्मू , पंजाब , राजस्थान , गुजरात , निशान साउथ बंगाल , नॉर्थ बंगाल , गुवाहाटी , मेघालय , त्रिपुरा , मिजोरम एंड कछार , आर्टली , कम्युनिकेशन और कैमल दल ने हिस्सा लिया। रविवार को होने वाली मुख्य परेड में स्वदेशी हेलीकॉप्टर ध्रुव व एमआई 17 शामिल होंगे ।

    आतंकियों को मारने वाले होंगे सम्मानित

    2020 में जम्मू में पाकिस्तान की गोलीबारी का मुकाबला करने वाले 7 जवानों को पुलिस मेडल गैलेंट्री पदक दिया जाएगा। इसमें कांस्टेबल अवनीश कुमार ,मोहम्मद बाकीबुल्ला हक , अनिल शर्मा , अवतार सिंह , राजू चौधरी , बी रामानुजेय , अनिल यादव शामिल है । इन्होंने मुकाबला करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को मार गिराया। कांस्टेबल अमित कुमार सिंह को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा। अधिकारियों की राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलेंगे।

    शाह आज आएंगे जोधपुर

    केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहेंगे । वे रविवार को जोधपुर में बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय पर आयोजित बीएसएफ स्थापना दिवस के राष्ट्रीय समारोह में भाग लेंगे । जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 7 दिसंबर को रात 9:20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 9:40 बजे बीएसएफ अधिकारी मेस में रात्रि विश्राम के लिए जाएंगे ।

    रविवार को सुबह 10:40 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक वे परेड स्थल , बीएसएफ जोधपुर में आयोजित बीएसएफ स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2:20 बजे वे जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे । इस समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा भी शिरकत करेंगे। जोधपुर पुलिस के डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री की यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।