Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर: नॉन वेज बेचने वालों पर कसेगा शिकंजा, नगर निगम जब्त करेगा ठेला; जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 08:33 PM (IST)

    जोधपुर में सड़क पर नॉन वेज बेचने वाले दुकानदारों पर एक्शन की तैयारी हो रही है। नगर निगम ने ठेले पर नॉन वेज फूड बेचने वाले सभी दुकानदारों को चेतावनी दी ...और पढ़ें

    Hero Image
    नियम का उल्लंघन करने वालों के हाथ ठेलों को जब्त किया जाएगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, जोधपुर। विभिन्न जगहों पर खुले में बिना लाइसेंस नॉनवेज बेचने वालों के विरुद्ध जोधपुर में अब सख्त करवाई होगी। नगर निगम दक्षिण मेयर वनिता सेठ ने कहा कि शहर में कई जगहों पर खुले में बिना लाइसेंस के ठेलों पर नॉनवेज बेचने की शिकायत मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्री सर्कल और एमडीएम अस्पताल के आसपास बिना वैध लाइसेंस के नॉनवेज बेचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से न केवल नागरिकों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है, बल्कि कई बार कानून व्यवस्था भी बाधित होती है।

    हाथ ठेलों को किया जाएगा जब्त

    उन्होंने कहा कि इस तरह से ठेलो पर नॉनवेज बेचने वालों के खिलाफ नगर निगम दक्षिण सख्त कार्रवाई करेगा वही ऐसे कई ठेला चालक है, जिन्हें वेंडिंग लाइसेंस जारी नहीं किया गया है।

    बिना वेंडिंग लाइसेंस के हाथ ठेला लगाने वालों के खिलाफ भी नगर निगम दक्षिण की ओर से अभियान चलाकर कार्य की जाएगी और ऐसे हाथ ठेलों को जब्त किया जाएगा।

    वेज की जगह परोसा नॉन वेज

    • अभी हाल ही में जयपुर के एक होटल में वेज खाना मांगने वाले ग्राहकों को नॉन वेज परोसने का मामला सामने आया था। इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई थी। आरोप था कि होटल में पहुंचे लोगों ने नूडल्स का ऑर्डर दिया था।
    • लेकिन जब उनके पास नूडल पहुंचे, तो उसमें नॉन वेज मिला हुआ था। ग्राहकों ने कहा कि होटल मैनेजर से इसकी शिकायत करने पर उन्हें बिल देकर जाने को कहा गया।

    यह भी पढ़ें: जोधपुर का ऐसा ट्रेडिशनल खाना जिसका स्वाद नहीं मिलेगा कहीं, जानें क्या है स्पेशल