जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पल भर में छावनी में तब्दील हुआ इलाका; 2 घंटे तक चली परिसर की तलाशी
जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट को खाली करा लिया और बम निरोधक दस्ते ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ईमेल को साइबर टीम को भेज दिया गया है।

जेएनएन, जोधपुर। राजस्थान के अलग अलग जिलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला अनवरत जारी है। बुधवार को जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल से मिली धमकी के बाद प्रशासन व पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां ने कलेक्ट्रेट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली हैं।
जोधपुर कलेक्टर कार्यालय की आईडी पर बुधवार सुबह एक ईमेल आया , जिसमें जोधपुर कलेक्ट्रेट को दोपहर 3.30 बजे बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। धमकी मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस-प्रशासनिक अमला एक्टिव हुआ और तुरंत सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला।
नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
चंद मिनटों में पूरा कलेक्ट्रेट खाली करवाया गया। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और पुलिस जवानों ने पूरा कलेक्ट्रेट छान मारा लेकिन बम नहीं मिला। मौके पर दमकल और एम्बुलेंस भी बुलाई गई, 2 घंटे से अधिक सर्च हुआ, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है ।
कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि धमकी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सघन तलाशी अभियान चलाया फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बाकी पूरे मामले की जांच की जा रही है। ईमेल को जांच के लिए पुलिस की साइबर टीम को भेजा गया।
6 जिला कलेक्टर को मिल चुकी धमकी
- डीसीपी ईस्ट की साइबर एक्सपर्ट टीम के साथ-साथ कमिश्नरेट की साइबर विशेषज्ञों की टीम भी छानबीन में जुटी हुई है। ईमेल का आईपी एड्रेस और किस शहर से इसे भेजा गया है, इसकी जांच की जा रही है।
- इससे पहले भीलवाड़ा, राजसमंद, सीकर, पाली, टोंक और दौसा जिलों के कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स, बम से उड़ाने की धमकी कलेक्टर की मेल आईडी पर मंगलवार को दी गई थी। इसके बाद संबंधित जिलों की पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था। हालांकि किसी भी जिले में तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं निकला।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, कलेक्टर ऑफिस और पुलिस स्टेशन अलर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।