राजस्थान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, कलेक्टर ऑफिस और पुलिस स्टेशन अलर्ट
राजस्थान के राजसमंद पाली भीलवाड़ा टोंक जिला कलेक्टर कार्यालयों और जयपुर के थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल के माध्यम से धमकी मिलने के बाद कार्यालयों को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते ने जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने नशे में धमकी देने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा और टोंक जिला कलेक्टर कार्यालयों और जयपुर के थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों की आधिकारिक ईमेल पर यह धमकी भेजी गई।
सूचना मिलते ही सभी कार्यालयों को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते ने परिसर की जांच की, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर के चार थानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित शराब पीने का आदी है। पूछताछ में उसने बताया है कि नशे में उसने फोन पर धमकी दे दी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सवाई मान सिंह स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन वह झूठी साबित हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।