Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jodhpur Road Accident: नागौर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की टक्कर में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

    जोधपुर-नागौर हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक रोडवेज बस और एक ट्रेलर की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। करवड़ थाना पुलिस के अनुसार ट्रेलर गलत दिशा में आ रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ। घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 20 May 2025 10:47 PM (IST)
    Hero Image
    जोधपुर नागौर हाईवे पर बस और गलत दिशा में आए ट्रेलर की टक्कर।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, जोधपुर। जोधपुर नागौर हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक रोडवेज बस और गलत दिशा में आए ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इन्हें जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करवड़ थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर नागौर डिपो की रोडवेज बस नागौर से जोधपुर की तरफ आ रही थी । यह बस जोधपुर - नागौर हाईवे पर गंगाराम प्याऊ इलाके में पहुंची तब सामने से रॉन्ग साइड से आए एक ट्रेलर की बस से भिड़ंत हो गई । इससे बस में यात्रियों की चीखें गूंजने लगी । आसपास लोग तत्काल ही उधर दौड़े और बस में सवार यात्रियों को मशक्कत कर बाहर निकाला।

    क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया गया

    बाद में इन्हें एंबुलेंस व अन्य गाडियों से मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया । हादसे की जानकारी मिलने पर डीसीपी ( ईस्ट ) आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में एडीसीपी ( ईस्ट ) वीरेंद्रसिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और क्रेन बुलवाकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया । पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेलर गलत दिशा में आ रहा था।