जोधपुर में नकली नोटों का भंडाफोड़, 7.50 लाख रुपये बरामद; दो गिरफ्तार
जोधपुर की मंडोर मंडी में नकली नोटों के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर करीब 7.50 लाख रुपये के नकली नोट एक प्रिंटर कंप्यूटर और नोट छापने का सामान बरामद किया। दो आरोपित श्रवण और बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने कबूला कि वे लंबे समय से यह अवैध कारोबार कर रहे थे।

जागरण संवाददाता, जोधपुर। जोधपुर की मंडोर मंडी में नकली नोटों के बड़े धंधे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने करीब 7.50 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। महामंदिर थाना पुलिस ने दो आरोपितों श्रवण व बाबूलाल को गिरफ्तार भी किया है। वे लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय थे। डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे आपरेशन की निगरानी की।
मकान पर छापा मारकर नोट छापने का सामान बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडोर मंडी इलाके में नकली नोटों की छपाई और वितरण का काम चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को नकली नोट, एक प्रिंटर, कम्प्यूटर और नोट छापने में उपयोग होने वाला अन्य सामान मिला।
पूछताछ में श्रवण ने कबूला जुर्म
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपित श्रवण ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह नकली नोटों को असली की तरह छापकर मंडी और आसपास के इलाकों में चला रहा था।
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: पहलगाम हमले पर टीचर का आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल , शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।