Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले शकूर खान को लेकर जैसलमेर पहुंची एजेंसियां, मददगारों की जुटाई जा रही जानकारी

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:11 PM (IST)

    राजस्थान में कांग्रेस सरकार के मंत्री रहे सालेह मोहम्मद के सचिव शकूर खान जो पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए से एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। शकूर खान को जैसलमेर ले जाया गया है जहाँ उसकी गतिविधियों की पुष्टि की जा रही है। इंटेलिजेंस ब्यूरो उसके संपर्कों बैंक लेनदेन और विदेश यात्राओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

    Hero Image
    शकूर खान के 7 बार पाकिस्तान की यात्रा किए जाने की बात सामने आई (फोटो: आईएएनएस)

    जेएनएन, जोधपुर। भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप से जुड़े मामले में पकड़े गए राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सालेह मोहम्मद के सचिव व सरकारी कर्मचारी शकूर खान को सरकारी एजेंसियां उसे जेसलमेर लेकर पहुंची हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर में प्रारंभिक पूछताछ के बाद अब शकूर खान से विभिन्न स्थानों पर उसकी गतिविधियों की पुष्टि और उससे जुड़े अन्य मामलों में सघन पूछताछ हो रही है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और सुरक्षा एजेंसियों का फोकस शकूर खान की गिरफ्तारी के बाद उसके संपर्कों, मूवमेंट्स, बैंक लेनदेन, विभागीय प्रमोशनों और विदेश यात्राओं पर है।

    7 बार गया था पाकिस्तान

    पड़ताल में शकूर खान के 7 बार पाकिस्तान की यात्रा किए जाने की बात सामने आई है। जांच एजेंसियों की 2 टीमों ने जैसलमेर में मंगलियों की ढाणी स्थित उसके निवास स्थान पर पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में तस्दीक की गई।

    इसके बाद रोजगार कार्यालय जैसलमेर और उसके निजी आवास पर भी कार्रवाई की गई। जैसलमेर पहुंचने के बाद जांच दल ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी से मुलाकात कर केस की संवेदनशीलता और आगामी कार्रवाई पर रणनीति साझा की।

    इसके बाद टीम जैसलमेर सीआईडी कार्यालय के जेआईसी डिवीजन भी पहुंची, आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस व जांच एजेंसियों की नजर शकूर के सहयोगियों पर भी है। जिनको पहचान कर उनसे पूछताछ की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व मंत्री का पीए पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार