राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व मंत्री का पीए पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार
राजस्थान में राज्य सरकार के एक कर्मचारी शकूर खान मंगलियार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। सीआईडी और खुफिया एजेंसियों की टीम ने उसे जैसलमेर स्थित कार्यालय से पकड़ा। शकूर खान की जांच की जा रही है। उसने पाकिस्तान की कई यात्राएं भी की हैं जिससे सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं।

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले से सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी के शक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक रह चुके शकूर खान को बुधवार देर शाम रोजगार कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। शकूर जैसलमेर जिला रोजगार कार्यालय में क्लर्क के रूप में कार्यरत है, उसने विभाग को बिना बताए छुट्टी लेकर पाकिस्तान की यात्रा की थी।
सुरक्षा एजेंसियों को शकूर की गतिविधियां संदिग्ध लगी, फिर मुखबिर से भी उसके बारे में सूचना मिली तो एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार सुबह एजेंसियों द्वारा शकूर को पकड़े जाने की बात सार्वजनिक हुई। एजेंसियों ने पहले तो जैसलमेर में ही पूछताछ की, पर शकूर ने सहयोग नहीं किया तो गुरुवार उसे जयपुर लाया गया।
जैसलमेर निवासी शकूर वर्ष 2008 में पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का निजी सहायक रह चुका है। उस समय सालेह मोहम्मद पोकरण विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। जानकारी के अनुसार, आपरेशन सिंदूर के बाद सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों को शकूर की हरकतें संदिग्ध लगी तो उसे गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि वह 6 से 7 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उदयपुर में कहा, 'सालेह मोहम्मद के सचिव रहे व्यक्ति की जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी चिंता का विषय है। इसकी जांच होनी चाहिए।'
भाजपा आइटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, 'राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक शकूर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने के पुख्ता सुबूत मिले हैं। वह गोपनीय सूचनाएं पाक के अधिकारियों से साझा करता था। कांग्रेस के खून में ही पाकिस्तान परस्ती है।'
खुफिया विभाग की टीम ने सुरक्षा संबंधी इनपुट के आधार पर बुधवार रात शकूर को जैसलमेर से पकड़ा। जिला रोजगार कार्यालय में काम करने वाले खान के डिवाइस में पाकिस्तान से जुड़े फोन नंबर पाए गए।
कौन है शकूर खान?
खुफिया सूत्रों ने शकूर खान और पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी के बीच संभावित संबंधों का खुलासा किया है, जिससे आईएसआई के साथ उसके संबंधों का पता चलता है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब और हरियाणा में कई गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है।
शकूर खान पिछली कांग्रेस की राज्य सरकार के दौरान एक कांग्रेस पदाधिकारी के निजी सहायक के रूप में काम कर चुका हैं।
फोन से मिले पाकिस्तानी नंबर
बता दें कि राज्य सरकार के कर्मचारी के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिन बाद ये कदम उठाया गया है। पाकिस्तान सीमा के पास बड़ौदा गांव में मंगलिया की ढाणी के निवासी शकूर खान पर कई हफ्ते से निगरानी रखी जा रही थी। जांचकर्ताओं को उसके मोबाइल डिवाइस में कई पाकिस्तानी फोन नंबर मिले और रिपोर्ट में कहा गया कि वह विश्वसनीय गवाही नहीं दे सका।
उसने हाल के सालों में कम से कम सात बार पाकिस्तान की यात्रा करने की बात भी स्वीकार की, जिससे चिंताएं और बढ़ गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।