Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर में कार और डंपर की जबरदस्त टक्कर, दंपती समेत तीन की मौत; जिंदा बची डेढ़ साल की बेटी

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Wed, 26 Mar 2025 11:36 AM (IST)

    राजस्थान के जोधपुर के पास चांबा गांव के पास एक कार और एक डंपर की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। टक्कर बहुत जबरदस्त थी जिसके बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

    Hero Image
    कार और डंपर की टक्कर में तीन की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    आईएएनएस, जोधपुर। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के चाबा गांव के पास मंगलवार देर रात जोधपुर से वापस लौट रही एक कार और एक डंपर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा परामर्श के लिए गए थे जोधपुर

    एएसआई रघुनाथ सिंह चंपावत ने बताया कि मृतकों की पहचान सरकारी शिक्षक गणेश राम (32), उनकी पत्नी ममता और लोअर डिवीजन क्लर्क अजय कुमार (35) के रूप में हुई है। घायलों में गणेश और ममता की डेढ़ साल की बेटी मानसी और एक अन्य सरकारी शिक्षक गिरधारीराम शामिल हैं। गणेश राम की तबीयत खराब थी और वे राजमथाई में चिकित्सा परामर्श के लिए जोधपुर गए थे।

    अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद सभी लोग शाम 7 बजे जोधपुर से अपने घर के लिए रवाना हुए। हालांकि, रात करीब 10 बजे दुर्घटना घटित हुई जब एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

    कार हुई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

    तेज टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के निवासी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना की गंभीरता के कारण, क्षतिग्रस्त कार से फंसे पीड़ितों को बचाने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    दुर्घटना के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। बच्चे को मामूली चोटें आईं, जबकि गंभीर रूप से घायल गिरधारीराम को उन्नत उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया। गणेश भोजाकोर, पीलवा में द्वितीय श्रेणी शिक्षक था। बीकानेर के बरजासर निवासी प्रथम श्रेणी शिक्षक गिरधारीराम का अभी उपचार चल रहा है।

    कार की टक्कर से 9वीं की छात्रा घायल

    अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं, जबकि मौके से फरार डंपर चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। मंगलवार को एक अन्य घटना में अजमेर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में कार की चपेट में आने से 9वीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा की पहचान मोनिका के रूप में हुई है।

    राजस्थान: इंदिरा गांधी नहर दो महीने के लिए होगी बंद, इन 6 जिलों में रहेगा जल संकट

    comedy show banner
    comedy show banner