Asaram Bapu: आसाराम को हाईकोर्ट ने दी 17 दिन की पैरोल, पुणे के आयुर्वेद अस्पताल में होगा उपचार
पुणे के आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए आसाराम को 17 दिन की पैरोल मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट ने 15 दिसंबर को पैरोल मंजूर की थी। बुधवार को पुलिस की टीम के साथ आसाराम को पुणे के लिए रवाना किया गया। 17 दिन की पैरोल में 2 दिन यात्रा के लिए दिए गए हैं। इस अवधि के दौरान उसे किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं रहेगी।

जेएनएन, जोधपुर। अपने ही आश्रम की नाबालिग छात्रा से यौनाचार के आरोप में जोधपुर की सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को लेकर बुधवार को जोधपुर की रातानाडा थाना पुलिस फ्लाइट से पुणे के लिए रवाना हो गई।
पुणे स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में आसाराम का इलाज होगा। राजस्थान हाईकोर्ट ने इसके लिए आसाराम को तीसरी बार 17 दिन की पैरोल दी है। इसके लिए बुधवार को पुलिस सुरक्षा के साथ आसाराम को एंबुलेंस से एयरपोर्ट लाया गया, जहां से वह महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गया।
दरअसल, आसाराम की पैरोल अवधि को हाल में 17 दिन के लिए बढ़ाया गया था। इसमें 15 दिन इलाज और दो दिन सफर की इजाजत दी गई थी। आसाराम दूसरी बार इलाज के लिए महाराष्ट्र रवाना हुआ है।
पुलिस के जवान रहेंगे साथ
इस पैरोल की अवधि के दौरान आसाराम के साथ पुलिस के जवान रहेंगे। उसे किसी से मिलने की इजाजत नहीं होगी। एयरपोर्ट पर आसाराम को आईसीयू एम्बुलेंस में लाया गया। इस दौरान आसाराम ने मीडिया के सामने गुलाब की माला ऊपर कर अभिवादन भी किया।
हालांकि आसाराम बीमारी के चलते काफी कमजोर नजर आ रहा है। एंबुलेंस में आसाराम के ब्लड प्रेशर की जांच करने के बाद उसे व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट के भीतर ले जाया गया।
पहले भी मिली है पैरोल
आप को बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने गत 15 दिसंबर को आसाराम की 17 दिन की पैरोल मंजूर की थी। इससे पहले 7 नवंबर को तीस दिन की पैरोल जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए मिली थी। जबकि उससे पहले पहले सात दिन की पैरोल अगस्त में मिली थी, तब भी वह पुणे गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।